Ban vs Ind: 'केवल इस तरह की क्रिकेट खेलकर ही हम WTC फाइनल में जगह बना सकते हैं,' केएल राहुल ने कहा

Bangladesh vs India 1st Test: भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका में शीर्ष दो में रहने के लिए अगले छह टेस्ट ( दो बांग्लादेश के खिलाफ और चार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ) जीतने होंगे. भारतीय टीम इस समय 52. 08 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Bangladesh vs India 1st Test: भारतीय कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल
चटगांव:

भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने सोमवार को कहा कि सितारों के बिना खेल रही भारतीय टीम को अगर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनानी है तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी. भारतीय टीम अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों नियमित कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है. ये सभी चोटों के कारण बाहर हैं. वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका में शीर्ष दो में रहने के लिए अगले छह टेस्ट ( दो बांग्लादेश के खिलाफ और चार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ) जीतने होंगे. भारतीय टीम इस समय 52. 08 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर है और दक्षिण अफ्रीका 60 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका 64 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

SPECIAL STOREIS: 

ईशान किशन के दोहरे शतक पर कोहली ने लगाए ठुमके, जमकर मनाया जश्न

ईशान किशन ने मचाया गदर, वनडे में जमाया दोहरा शतक, बनाया विश्व रिकॉर्ड

बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने ईशान किशन की पारी को लेकर किया बड़ा कमेंट, तो केएल राहुल बोले कि वह...

राहुल ने ट्रॉफी के अनावरण के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘टेस्ट चैम्पियनशिप क्वालीफिकेशन के लिये हमें आक्रामक खेलना होगा. हमें पता है कि हम कहां है और फाइनल के लिये क्वालीफाई करने के लिये क्या करना है. हर दिन और हर सत्र में हम आंकलन करेंगे कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये क्या करना है.' सत्र की आखिरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जून 2023 में लंदन में होगी.

Advertisement

राहुल ने कहा,‘ हम पूर्वाग्रह के साथ नहीं उतरेंगे. हम आक्रामक और बेखौफ खेल दिखाकर नतीजा निकालने की कोशिश करेंगे. यह पांच दिन का मैच है और छोटे लक्ष्य लेकर उतरना जरूरी है. हर सत्र में अलग मांग होगी लेकिन यह तय है कि हमें आक्रामक खेल दिखाना होगा.' इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आक्रामक तेवरों की दुनिया भर में चर्चा हो रही है, लेकिन राहुल इसे लापरवाही के साथ बल्लेबाजी नहीं मानते.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह लापरवाह क्रिकेट है. वे सोच समझकर ऐसा खेल रहे हैं. उन्होंने अपने खिलाड़ियों का साथ दिया और खिलाड़ी टीम के लिये अच्छा काम कर रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने इसे कैसे किया. क्रिकेट बदल रहा है और इसका कोई पारंपरिक ढर्रा नहीं है कि इसे कैसे खेला जाएगा.' कप्तान रोहित शर्मा की चोट के बारे में उन्होंने कहा,‘ रोहित हमारे लिये महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. वह अनुभवी खिलाड़ी और कप्तान है. टीम को उसकी कमी खलेगी लेकिन उम्मीद है कि वह जल्दी उबरकर दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे'

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News: Trump की ईरानियों को कड़ी चेतावनी | Iran | America | Israel Hamas War | US