Ban vs Ind 3rd odi: बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने ईशान किशन की पारी को लेकर किया बड़ा कमेंट, तो केएल राहुल बोले कि वह...

Bangladesh vs India 3rd odi: लिटन दास ने कहा, ‘ईशान और विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैच हमारी पकड़ से दूर हो गया. ईशान ने खासकर जिस तरह से बल्लेबाजी की वह काफी आक्रामक था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ban vs ind 3rd odi: केएल राहुल ने मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में ईशान किशन की तारीफ की
चटगांव:

भारत के कार्यवाहक कप्तान लोकेश राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने मौके को अच्छे तरह से भुनाया. राहुल (KL Rahul) ने कहा कि इस जीत से 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल हुए किशन ने 126 गेंद में दोहरा शतक पूरा कर नया रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने 131 गेंद की पारी में 210 रन बनाए. भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 409 रन बनाने के बाद 227 रन की प्रभावशाली जीत दर्ज की. वहीं, लिटन दास ने भी ईशान की पारी को लेकर बड़ा कमेंट किया.

SPECIAL STOREIS: 

"सबसे तेज दोहरा शतक बनाने के बावजूद यह अफसोस रह गया", ईशान किशन ने पारी के बाद कहा

ईशान किशन के दोहरे शतक पर कोहली ने लगाए ठुमके, जमकर मनाया जश्न

ईशान किशन ने मचाया गदर, वनडे में जमाया दोहरा शतक, बनाया विश्व रिकॉर्ड

राहुल ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘हमारी टीम से यही उम्मीद थी. विराट और ईशान ने हमारे लिए मंच तैयार किया. स्कोर यह नहीं बताते कि उन्होंने किस तरह से पारी की शुरुआत की थी. ईशान ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की.' राहुल ने ईशान के साथ 290 रन की साझेदारी के दौरान मार्गदर्शक की भूमिका निभाने वाले कोहली की भी तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘विराट ने अपने अनुभव से शानदार तरीके से उसका मार्गदर्शन किया.' मैं टीम के इस प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. हम एक टीम के रूप में सीख रहे हैं. अभी भी बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी किस्मत अच्छी नहीं थी कि पिछले दो मैचों के परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे. इस जीत से हम टेस्ट श्रृंखला के लिए आत्मविश्वास लेना चाहेंगे.' विरोधी टीम के कप्तान लिटन दास ने भी ईशान के बेखौफ रवैये की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी और कोहली की साझेदारी ने मैच को उनकी पकड़ से दूर कर दिया.

Advertisement

लिटन दास ने कहा, ‘ईशान और विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैच हमारी पकड़ से दूर हो गया. ईशान ने खासकर जिस तरह से बल्लेबाजी की वह काफी आक्रामक था. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन आउट करने का कोई तरीका नहीं मिला.' उन्होंने कहा, ‘अगर स्कोर 330-340 होता तो यह एक अलग मैच होता. वे एक अच्छी टीम हैं और हमने दो मैचों में अच्छी क्रिकेट खेली. इससे हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा.'

Advertisement

VIDEO:  ईशान किशन ने सबसे तेज दोहरे शतक से महफिल लूट ली. चैनल Subscribe करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oarfish: Mexico में आने वाली है तबाही! समुद्र से निकली मछली लाई क्या संदेश? | NDTV India