Ban vs Ind 1st Test: कौन तोड़ेगा अक्षर पटेल का यह वेरी स्पेशल रिकॉर्ड, इन 7 दिग्गजों को दी मात

Ban vs Ind 1st Test: जहां यादव (kuldeep yadav) ने दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए, तो अक्षर (Axar Patel) ने चार विकेट लिए. कुल मिलाकर अक्षर ने मैच में पांच चटकाते हुए एक तरह से अपने करियर में विकेट चटकाने के मामले में आक्रामक शुरुआत को अभी तक बरकरार रखा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Ban vs Ind 1st Test: Axar Patel ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दूसरी पारी में पटेल ने चटकाए 4 विकेट
  • मैच में कुल 5 विकेट लिए अक्षर ने
  • अक्षर आगे, अब 7 दिग्गज पीछे !
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत ने रविवार को चटगांव में मेजबान बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 188 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली, तो मैच में आठ विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड बटोर ले गए, लेकिन अगर बात दूसरी पारी की की जाए, तो कुलदीप पर अक्षर पटेल (Axar Patel) कुलदी पादव पर भारी पड़े. जहां यादव ने दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए, तो अक्षर ने चार विकेट लिए. कुल मिलाकर अक्षर ने मैच में पांच चटकाते हुए एक तरह से अपने करियर में विकेट चटकाने के मामले में आक्रामक शुरुआत को अभी तक बरकरार रखा हुआ है. और पांच विकेट आए, तो अक्षर पटेल ने वह स्पेशल रिकॉर्ड भी अपनी झोली में डाल लिया, जिसे अब पता नहीं कौन और कब तोड़ेगा, लेकिन अक्षर ने सात भारतीय दिग्गजों को जरूरत मात दे दी है. 

पिछले साल फरवरी इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत करने वाले अक्षर पटेल ने चेन्नई में पहली पारी में दो और फिर पांच विकेट चटकाकर मैच में सात विकेट लिए थे. और इसके बाद तो विकेट चटकाने का उनका सिलसिला इस गति से जारी है कि यह लेफ्टी स्पिनर करियर के आगाज से अभी तक सात टेस्ट मैच खेलने के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला बॉलर बन गया है, जो कि बहुत ही खास बात है. 

इस बाबत बात करें, तो पहले यह रिकॉर्ड करियर के आगाज से शुरुआती सात टेस्ट के बाद आर. अश्विन (43) के नाम पर था, जो अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. और फिर अश्विन से शुरू होने के बाद तीसरे नंबर पर नरेंद्र हिरवानी (42), संयुक्त रूप से श्रीसंत और रवींद्र जडेजा (प्रत्येक को 35 विकेट) चौथे, बुमराह ( 34), दिलीप दोषी (31) और अनिल कुंबले (30 विकेट) का नंबर आता है. कुंबले सबसे आखिर में आठवें नंबर पर चले गए हैं, लेकिन अक्षर पटेल अब इस सूची में टॉप पर हैं. 

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में किए गए उम्दा प्रदर्शन (32.2-10-75-1) की बेहतरीन गेंदबाजी से अब करियर के आगाज से शुरुआती सात टेस्ट खत्म होने के बाद अक्षर पटेल ने अपने विकेटों की संख्या को  44 कर लिया है. उनके विकेटों की संख्या अश्विन से सिर्फ एक ही ज्यादा है, लेकिन अब किंग तो अक्षर पटेल ही हैं. देखते हैं कि आगे भविष्य में कौन गेंदबाज शुरुआती सात टेस्ट के बाद अक्षर के रिकॉर्ड पर पानी फेरता है. 
 

ये भी पढें : 

पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से भारत को हुआ फायदा, Points Table में बड़ा उलटफेर

Mitchell Starc ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, बनाया अपने करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

'वह समझ चुके हैं कि आईपीएल उनके लिए नहीं बनीं', कार्तिक ने दिग्गज बल्लेबाज के बारे में कहा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल रिपोर्ट का राजनीतिक 'Demography' Connection! क्यों हर जगह यही शब्द?