इस वजह से रहाणे चयन की रेस में पुजारा से पीछे छूट गए, आकाश चोपड़ा ने बतायी वजह, फैंस ने भी दी प्रतिक्रिया

Ban vs Ind 1st Test: आकाश चोपड़ा ने इसकी वजह बताई, तो सोशल मीडिया पर फैंस भी रहाणे के पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ प्रतिक्रियाएं देने लगे. पक्ष और विपक्ष दोनों में पोस्ट की बाढ़ आ गई

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Ban vs Ind 1st Test: आकाश ने रहाणे का जिक्र किया, तो फैंस भी कमेंट कर रहे हैं
नई दिल्ली:

कोविड के दौरान करीब दो साल पहले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी, तो इस दौरान रहाणे देखते ही देखते हीरो बन गए. उनकी कप्तानी की चर्चा हर मंच पर थी. टीम बिना विराट और प्रमुख खिलाड़ियों के खेल रही थी, लेकिन इसके उलट रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऐसा इतिहास रचा, जो भारत के इतिहास में निश्चित तौ पर सबसे ऊपर रहेगा. लेकिन इसी साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने के बाद रहाणे का अब कोई नाम लेने वाला नहीं है. एक समय रहाणे और पुजारा को को सेलेक्टरों ने लगभग एक ही समय टेस्ट टीम से ड्रॉप किया था. लेकिन यहां से पुजारा का वर्तमान आपके सामने है, तो रहाणे लगभग इतिहास बन चुके हैं. और अब पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने इसकी वजह बताई, तो सोशल मीडिया पर फैंस भी रहाणे के पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ प्रतिक्रियाएं देने लगे. चोपड़ा साफ कह रहे हैं कि यह काउंटी क्रिकेट में खेलना था, जिसने पुजारा के लिए सब बदल दिया.

“वह एक अच्छा हथियार बनेगा”, बांग्लादेश के होश उड़ाने वाले इस युवा स्टार के लिए दिनेश कार्तिक ने कहा

बांग्लादेश पर कहर बनकर बरसने वाले मोहम्मद सिराज ने लाल गेंद से सफलता पर ये कहा

रहाणे के समर्थक भी पीछे नहीं हैं

रहाणे के लिए सुझाव भी आने शुरू हो गए

एक और सुझाव रहाणे के लिए है

देखिए इसे रहाणे की बड़ी गलती भी बताया जा रहा है

रहाणे के फैंस तर्क के साथ आए हैं

Advertisement

आप भरोसा देखिए

यह भी पढ़ें:

इतने कम स्कोर पर कौन आउट होता है', सिडनी थंडर इतिहास में सबसे कम स्कोर पर ढेर, फैंस हैरान

''भारत ने इस बॉलर को विश्व कप टीम में न चुनकर बड़ी गलती की', पाकिस्तानी पूर्व कप्तान लतीफ का बड़ा कमेंट, video

Advertisement

' पाकिस्तान के Azhar Ali ने अचानक किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, किसी भी दबाव से किया इंकार

FIFA WC 2022: सेमीफइनल मुकाबले में Morocco को हराने के बाद France के फैंस का जबरदस्त जश्न

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejashwi-Tej Pratap Yadav में आर-पार! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon