Ban vs Ind 1st odi: 'टीम प्रबंधन ने मुझे नया रोल दिया है', केएल राहुल ने किया खुलासा

Ban vs Ind 1st odi: केएल राहुल (Kl Rahul) का यह नया रोल भविष्य को लेकर काफी कुछ कह रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारतीय उप-कप्तान केएल राहुल
नई दिल्ली:

भारतीय उप-कप्तान लोकेश राहुल ने रविवार को खुलासा किया कि भारतीय टीम प्रबंधन ने एकदिनी प्रारूप में उन्हें ‘विकेट कीपिंग और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार‘ रहने के लिए कहा है. लोकेश राहुल ने 2021 में कुछ मैचों में विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभाली है. बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती एकदिनी में उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की पारी खेली और फिर विकेटकीपर की भूमिका निभाई. ऋषभ पंत को मेडिकल टीम की सलाह पर एकदिनी सीरीज से आराम देने के बाद लोकेश राहुल से विकेटकीपिंग करने का फैसला किया गया.उन्होंने हालांकि मेहदी हसन मिराज का कैच टपका दिया, जिससे भारतीय टीम को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

SPECIAL STORIES:

विराट के इस सुपर से ऊपर कैच ने लूट ली महफिल, देखते ही देखते वीडियो हुआ वायरल

हार के बाद सोशल मीडिया बुरी तरह रोहित पर बरसा, कप्तानी को लेकर चोपड़ा ने भी उठाए सवाल

लोकेश राहुल से जब पंत की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने थोड़ी निराशा वाले भाव में कहा, ‘हमने पिछले आठ-नौ महीनों में ज्यादा एकदिनी मैच नहीं खेले हैं, लेकिन अगर आप 2020-21 को देखें, तो मैंने विकेट कीपिंग की है और मैंने चौथे तथा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की है. टीम ने मुझे यह भूमिका निभाने के लिए कहा है. मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में इस भूमिका के लिए तैयार हूं.'

उन्होंने ने हालांकि यह नहीं बताया कि पंत किसी चोट के कारण टीम से बाहर हुए या उन्हें विश्राम दिया गया है. राहुल ने कहा, ‘पंत के बारे में ईमानदारी से कहूं तो मुझे आज ही पता चला कि वह रिलीज होने जा रहा है. इसके कारण से जुड़े सवालों का जवाब हमारी मेडिकल टीम बेहतर तरीके से दे सकती है.'

Advertisement

ये भी पढ़े-

Pak vs Eng 1st test: नासिर हुसैन ने बाबर की बैटिंग को लेकर किया यह बड़ा कमेंट, तो प्रशंसकों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

Advertisement

Ind vs Ban 1st Odi: शेर ए बंगाल स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश का पहला मुकाबला, जानिए क्या कहते हैं ये रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News: India- Bangladesh | Donald Trump | Ukraine | Zelensky | Yaman | Karachi