विराट कोहली के लिए बाबर आजम के Viral Tweet पर 'भारत' की ओर से दिल जीतने वाला रिप्लाई

लॉर्ड्स में गुरुवार को खेले गए मैच में विराट कोहली ने लगातार 77वीं बार अंतरराष्ट्रीय पारी में बिना शतक लगाए विकेट गंवाया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Babar Azam के वायरल ट्वीट पर इरफान पठान का जवाब
नई दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म में गिरावट के बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया में सामने आकर पूर्व भारतीय कप्तान का सपोर्ट किया है. कोहली ने कमर की चोट से उबरने के बाद दूसरे वनडे में भारतीय टीम (Team India) में वापसी की. हालांकि वो 25 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाने में कामयाब रहे. जिसके बाद बाबर ने ट्विटर पर जाकर उनके लिए एक पोस्ट (Babar Azam Tweet) किया, जो तुरंत वायरल हो गया. भारत के वर्ल्ड कप विजेता ऑलराउंडर इरफान पठान ने इसका शानदार रिप्लाई दिया है.

इंग्लैंड ने गुरुवार को लॉर्ड्स में खेले गए मैच (ENG vs IND 2nd ODI) में भारतीय टीम को 100 रन से हराया था. इस मैच में वापसी के बाद जल्दी आउट हो जाने का गम कोहली के बॉडी लैंग्वेज में साफ देखा जा सकता था. विराट ने लगातार 77वीं बार अंतरराष्ट्रीय पारी में बिना शतक लगाए विकेट गंवाया. उनका आखिरी शतक (Virat Kohli's Last Century) बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में आया था, जहां उन्होंने 136 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी.

गुरुवार को डेविड विली के गेंद पर कोहली के आउट होने के बाद बाबर आजम ने ट्वीट किया, “ये वक्त भी गुजर जाएगा, मजबुत बने रहो विराट कोहली.”

जिसके रिप्लाई में इरफान पठान ने बाबर को लिखा, “लेकिन इसके लिए तुम्हें हमेशा याद रखा जाएगा.”

श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को पाकिस्तान के पहले टेस्ट के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर ने अपने ट्वीट का कारण बताया. बाबर ने कहा, "खुद एक खिलाड़ी के रूप में, मुझे पता है कि आप इस तरह के दौर (आउट ऑफ फॉर्म) से गुजर सकते हैं और मुझे यह भी पता है कि एक खिलाड़ी ऐसे दौर में क्या करता है. उस समय, आपको समर्थन की आवश्यकता होती है. मैंने सिर्फ यह सोचकर ट्वीट किया था कि यह बस कुछ समर्थन देगा. वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है."

उन्होंने कहा, "वह काफी क्रिकेट खेल रहा है और वह जानता है कि इन परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलना है. इसमें समय लगता है, अगर आप खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं तो यह वास्तव में अच्छा होगा."

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow: ठंड से बचने के लिए सरकार ने लोगों के लिए बनाया रैन बसेरा, देखें Ground Report | UP News