Babar Azam on Pakistan's defeat vs Australia: ऑस्ट्रेलिया (AUS va PAK) से मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) काफी निराश हैं. बाबर ने उसामा मीर (Usama Mir Drops David Warner Catch) को भी फटकार लगाई है जिसने डेविड वॉर्नर का कैच शुरू में ही छोड़ दिया था. हार के बाद बाबर ने मीडिया से बात की और कहा कि, "गेंदबाजी और बल्लेबाजी हमारी अच्छी नहीं रही जिसके कारण हम मैच हार गए. बाबर ने मैच के बाद ये भी कहा कि आने वाले मैचों में हमें ऐसी गलतियां नहीं करनी होगी". मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, "गेंदबाजी में हम अच्छा परफॉर्में नहीं कर पाए, जो हम करना चाहते थे वह हासिल नहीं कर पाए".
बाबर ने कैच छोड़े जाने को लेकर भी बात की और कहा, " अगर आप वॉर्नर जैसे किसी का कैच छोड़ देंगे तो वह आपको नहीं छोड़ेंगे. यह एक बड़ा स्कोरिंग ग्राउंड है, गलती की गुंजाइश बहुत कम थी. पिछले कुछ ओवरों में हमने जिस तरह से वापसी की, उसका पूरा श्रेय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को जाता है..संदेश साफ था - हम यह कर सकते हैं, हमने इसे पहले भी किया है..बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आ रही थी, बीच के ओवरों में बड़ी साझेदारियां नहीं मिल सकीं. पहले 10 ओवरों में गेंद से और बीच के ओवरों में बल्ले से बेहतर करने की जरूरत है."
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: क्या अंपायर ने वाइड न देकर Virat Kohli की मदद की, वसीम अकरम ने दिया करारा जवाब
यह भी पढ़ें: Mitchell Marsh के शतक से ODI World Cup में बना अनोखा संयोग, 48 साल के इतिहास में केवल दूसरी बार हुआ ऐसा
बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिचेल मार्श ने धुआंधार शतक जमाकर पाकिस्तान के कप्तान के इस फैसले को गलत साबित कर दिया. हालांकि एक कैच वॉर्नर का जरूर छूटा था जिसने मैच को बदल कर रख दिया. वॉर्नर का कैच ओसमा ने उस समय छोड़ा जब वॉर्नर केवल 10 रन बनाकर खेल रहे थे. उस कैच को छूटने के बाद वॉर्नर ने कमाल की पारी खेली और 163 रन बनाकर आउट हुए. वॉर्नर की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 367 रन बना लिए थे, जिसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे और पूरी टीम 305 रन ही बना सकी. पाकिस्तान यह मैच 62 रन से हार गया. हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ और वह चौथे नंबर पर आ गई है. एक समय ऑस्ट्रेलिया टॉप 5 से भी बाहर थे. लेकिन लगातार दो मैच जीतकर कंगारू टीम ने वर्ल्ड कप में जबरदस्त वापसी की है.
बता दें कि मार्श ने मैच में 121 रन बनाए और वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी की. मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर भी फ्लॉप रहे और केवल 18 रन ही बना सके.
बता दें कि पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन ने शानदार गेंदबाजी की थी और 5 विकेट लेने में सफल रहे थे लेकिन उनकी यह गेंदबाजी भी पाकिस्तान की हार को नहीं बचा पाई. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिचेल स्टार्क के खाते में एक ही विकेट आया लेकिन स्टार्क ने वर्ल्ड कप में कुल 55 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऐसा कर स्टार्क ने वसीम अकरम की बराबरी कर ली है. वसीम ने वर्ल्डकप में कुल 55 विकेट लिए थे.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट
71 - ग्लेन मैकग्राथ
68 - मुथैया मुरलीधरन
56 - लसिथ मलिंगा
55 - वसीम अकरम
55-मिशेल स्टार्क