फैंस को याद आया ठीक आज के दिन बाबर का शानदार डेब्यू, तो सोशल मीडिया पर छाए आजम

पिछले सात सालों में बाबर आजम ने अपने बल्ले से पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाते हुए अपना कद लगातार ऊंचा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम
नई दिल्ली:

इसमें दो राय नहीं कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में से एक हैं. सच यह है कि वैश्विक मीडिया ने उन्हें वैसी तारीफ नहीं दी है, जिसके वह हकदार हैं, लेकिन इस सबसे बेखबर बाबर अपनी गति से आगे बढ़ते जा रहे हैं. मई 31 को उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किए हुए पूरे सात साल हो गए. और इन पिछले सात सालों में बाबर आजम लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते  गए हैं. उन्होंने अपने औसत और बल्लेबाजी से पंडितों को हैरान किया है, तो अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को विश्व कप खिताब भी जिताया. मंगलवार को उनके अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के सात साल पूरे होने का फैंस को बता चला, तो बाबर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गए. और क्रिकेट जगत ने बाबर के लिए शानदार प्रतिक्रियाएं दीं. 

"विराट 45 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलेंगे और 110 शतक लगाएंगे, लोगों को कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए"

कारनामे तो अंडर-19 वर्ल्ड कप से जारी हैं

Advertisement

कुछ और बातें जानें बाबर के बारे में

Advertisement

बाबर के एडिक्टर बहुत हैं...यह तो सच है

Advertisement

सिंगापुरी टिम डेविड के मुरीद हुए एरॉन फिंच, बोले कि उसके पास है यह बहुत ही स्पेशल टैलेंट

आप देखिए कि विराट के चाहने वालों के पास बाबर के लिए कितने सवाल हैं...कमाल है !

Advertisement

बाबर के चाहने वाले कह रहे हैं कि बाउंसर से निपटना बाबर से सीखो

href="https://www.youtube.com/channel/UCvvq70GFWEY8TriGhida4lA/videos" target="_blank">हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
ISRO New Satellite Launch: Pakistan पर 24 घंटे नजर रखने वाली सैटेलाइट कल होगी लाॅन्च
Topics mentioned in this article