इसमें दो राय नहीं कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में से एक हैं. सच यह है कि वैश्विक मीडिया ने उन्हें वैसी तारीफ नहीं दी है, जिसके वह हकदार हैं, लेकिन इस सबसे बेखबर बाबर अपनी गति से आगे बढ़ते जा रहे हैं. मई 31 को उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किए हुए पूरे सात साल हो गए. और इन पिछले सात सालों में बाबर आजम लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए हैं. उन्होंने अपने औसत और बल्लेबाजी से पंडितों को हैरान किया है, तो अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को विश्व कप खिताब भी जिताया. मंगलवार को उनके अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के सात साल पूरे होने का फैंस को बता चला, तो बाबर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गए. और क्रिकेट जगत ने बाबर के लिए शानदार प्रतिक्रियाएं दीं.
कारनामे तो अंडर-19 वर्ल्ड कप से जारी हैं
कुछ और बातें जानें बाबर के बारे में
बाबर के एडिक्टर बहुत हैं...यह तो सच है
सिंगापुरी टिम डेविड के मुरीद हुए एरॉन फिंच, बोले कि उसके पास है यह बहुत ही स्पेशल टैलेंट
आप देखिए कि विराट के चाहने वालों के पास बाबर के लिए कितने सवाल हैं...कमाल है !
बाबर के चाहने वाले कह रहे हैं कि बाउंसर से निपटना बाबर से सीखो
href="https://www.youtube.com/channel/UCvvq70GFWEY8TriGhida4lA/videos" target="_blank">हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब