Babar Azam, Slowest Fifty For Pakistan In ICC Champions Trophy: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मुकाबले में आज (19 फरवरी 2025) जरूर पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (64) अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. इसके बावजूद उनके नाम एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह पाकिस्तान की तरफ से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
पाकिस्तान की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का शर्मनाक रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद के नाम दर्ज है. जिन्होंने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ द ओवल में काफी धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में अर्धशतक जड़े थे.
दूसरे स्थान पर दो बल्लेबाज
नासिर जमशेद के बाद दूसरे स्थान पर अब दो बल्लेबाजों का नाम आता है. जहां बाबर आजम के अलावा टीम से बाहर चल रहे अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक काबिज हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी में क्रमशः 81-81 गेंदों में अर्धशतक लगाए हैं.
शोएब मलिक ने साल 2009 में भारत के खिलाफ सेंचुरियन में 81 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. वहीं करीब 15 सालों बाद अब बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 81 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है.
चौथे स्थान पर और कोई नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सईद अनवर काबिज हैं. अनवर ने साल 2002 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में काफी धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था.
पाकिस्तान की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे धीमी गति से अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज
91 गेंदें - नासिर जमशेद - बनाम वेस्टइंडीज - द ओवल - 2013
81 गेंदें - बाबर आजम - बनाम न्यूजीलैंड - कराची - 2025
81 गेंदें - शोएब मलिक - बनाम भारत - सेंचुरियन - 2009
79 गेंदें - सईद अनवर - बनाम श्रीलंका कोलंबो - 2002
यह भी पढ़ें- विल यंग और टॉम लैथम का अनोखा रिकॉर्ड, कराची में गर्दा मचाते हुए दिग्गजों के क्लब में मारी एंट्री