बाबर आजम ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने

Babar Azam Scripts History: बाबर आजम ने इतिहास रच दिया है. वह ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Babar Azam

Babar Azam Scripts History: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 30 मई को केनिंग्टन ओवल में खेला गया. पिछले कुछ मुकाबलों से तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतर रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौथे टी20 मुकाबले में एक बार फिर पारी आगाज करते हुए नजर आए. इस बीच उन्होंने कुछ खास उपलब्धियां भी प्राप्त की. वह बतौर कप्तान टी20 फॉर्मेट में 2500 रन बनाने वाले दुनिया पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

बाबर आजम ने बतौर कप्तान 81 टी20 मुकाबलों शिरकत करते हुए 2520 रन बनाए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच का नाम आता है. फिंच ने कंगारू टीम के लिए 76 टी20 मुकाबलों में कप्तानी करते हुए 2236 रन बनाए हैं. 

इन दोनों खिलाड़ियों के बाद तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन काबिज हैं. विलियमसन के बल्ले से बतौर कप्तान टी20 फॉर्मेट में 2125 रन निकले हैं.

चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः भारत की स्टार जोड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम आता है. रोहित ने टी20 में कप्तानी करते हुए 1648 और कोहली ने 1570 रन बनाए हैं.

बतौर कप्तान टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

बाबर आजम - 81 मैच - 2520 रन - 3 शतक - 23 अर्धशतक 
एरोन फिंच - 76 मैच - 2236 रन - 1 शतक - 14 अर्धशतक 
केन विलियमसन - 71 मैच - 2125 रन - 16 अर्धशतक 
रोहित शर्मा - 54 मैच - 1648 रन - 3 शतक - 10 अर्धशतक 
विराट कोहली - 50 मैच - 1570 रन - 13 अर्धशतक 

बाबर ने 4000 के आंकड़े को छुआ

यही नहीं बाबर आजम ने टी20 फॉर्मेट में 4000 रन के आंकड़े को भी छू लिया है. स्टार बल्लेबाज ने ग्रीन टीम के लिए टी20 में अबतक कुल 119 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 112 पारियों में 41.05 की औसत से 4023 रन निकले हैं. बाबर के बल्ले से अगले कुछ मुकाबलों में 14 रन और निकलते हैं तो वह टी20 में विराट कोहली (4037) को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: आजम खान ने टपकाया लॉलीपॉप कैच तो चिढ़ गए फैंस, किसी ने बोला 'मोटू' तो किसी ने...
 

Featured Video Of The Day
War News Hindi: North Korea का तानाशाह Kim Jong का क्या है Drone Plan