Babar Azam: बाबर आजम ने ऐसा रिकॉर्ड बनाकर T20 में मचाई हलचल, अब WORLD RECORD तोड़ने के करीब पहुंचे

Babar Azam Record in T20: पीएसएल 2024 में बाबर आजम ने टूर्नामेंट के आगाज के साथ ही एक नया इतिहास रच दिया. बाबर आजम (Babar Azam  record in PSL 2024) ने...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PSL 2024: बाबर आजम ने रचा इतिहास

Babar Azam record in T20: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2024) के नए सीजन का आगाज हो गया है. पीएसएल 2024 में बाबर आजम ने टूर्नामेंट के आगाज के साथ ही एक नया इतिहास रच दिया. बाबर आजम (Babar Azam  record in PSL 2024)  पाकिस्तान सुपर लीग में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पेशावर जाल्मी की कप्तानी करने वाले बाबर ने यह रिकॉर्ड क्वेटा ग्लैडियेटर्स के खिलाफ मैच के दौरान बनाया है. क्वेटा ग्लैडियेटर्स के खिलाफ मैच में बाबर ने 42 में 68 रनों की तूफानी पारी खेली और इस दौरान उन्होंने पीएसएल में 3 हजार रन पूरे किए. पीएसएल में बाबर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर फखर जमां हैं जिनके नाम 2381 रन अबतक पीएसएल में दर्ज है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर शोएब मलिक  हैं जिन्होंने अबतक पाकिस्तान सुपर लीग में 2135 रन बनाए हैं. मोहम्मद रिजवान ने पीएसएल में 2007 रन अबतक बना चुके हैं. 

मैच की बात करें तो क्वेटा ग्लैडियेटर्स ने मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 206 रन बनाए जिसके बाद पेशावर जाल्मी की ओर से खेलते हुए बाबर ने 68 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. ग्लैडियेटर्स  की टीम यह मैच 16 रनों से जीतने में सफल हो गई है. पेशावर की टीम 2 ओवर में 190 रन 6 विकेट पर बना सकी. बाबर ने अपनी 68 रनों की पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

Yashasvi Jaiswal: दोहरा शतक जमाकर जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Sarfaraz Khan का डेब्यू टेस्ट में तहलका, सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Advertisement

सबसे तेज दस हजार T-20 रन बनाने से केवल 6 रन दूर (Records for T20 Matches for Babar Azam)
अब बाबर आजम टी-20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने से केवल 6 रन दूर हैं. अबतक बाबर ने टी-20 क्रिकेट में 280 मैच खेले हैं और कुल 9994 रन बनाने में सफलता हासिल की है. बाबर ने टी-20 में 10 शतक और 83 अर्धशतक जमाए हैं. बाबर ने 270 पारियां अबतक टी-20 क्रिकेट में खेल चुके हैं. बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गिल ने 290 मैच की 285 पारियों में यह कारनामा किया था. अब बाबर के पास इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. 

Advertisement

T-20 क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन (Fastest to 10000 runs T20 Matches)
क्रिस गेल- 285 पारी
विराट कोहली- 299 पारी
डेविड वॉर्नर- 303 पारी
एरोन फिंच- 327 पारी
जोस बटलर- 350 पारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer