ODI क्रिकेट में तांडव मचा रहे हैं बाबर आजम, पिछले छह पारियों में कूट डाले 614 रन, बल्ले से निकले 4 शतक और 2 अर्धशतक

बाबर आजम का बल्ला इन दिनों वनडे क्रिकेट में आग उगल रहा है. वह अपनी टीम के लिए पिछली छह पारियों में चार शतक और दो अर्धशतक के बदौलत 614 रन बना बना चूके हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम
इस्लामाबाद:

पड़ोसी देश पाकिस्तान के 27 वर्षीय स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर चल रहा है. उन्होंने बहुत कम समय में ही क्रिकेट जगत में अपना बड़ा नाम बनाया है. हाल यह है कि मौजूदा समय में कई युवा बल्लेबाज उनको अपना पथ प्रदर्शक मानते हैं. पाकिस्तानी स्टार मौजूदा समय में घरेलू दौरे पर आई कैरेबियन टीम के साथ वनडे सीरीज में बीजी हैं. यहां भी आजम का बल्ला जमकर चल रहा है.

बाबर आजम ने पहले वनडे मुकाबले में कैरेबियन टीम के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंद में 103 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. वहीं यही नहीं रुके, उन्होंने दूसरे वनडे मुकाबले में भी कैरेबियन टीम की जमकर खबर लेते हुए 93 गेंद में पांच चौके और एक छक्का की मदद से 77 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. आजम के पास एक और शतक जड़ने का सुनहरा मौका था, लेकिन 77 रनों की पारी को शतकीय पारी में तब्दील नहीं कर पाए. 

न्यूजीलैंड को दो गेंद में लगे लगातार दो बड़े झटके, कैप्टन लैथम का पॉट्स ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें Video

बता दें बाबर आजम का बल्ला इन दिनों वनडे क्रिकेट में आग उगल रहा है. जी हां वह अपनी टीम के लिए पिछली छह पारियों में चार शतक और दो अर्धशतक के बदौलत 614 रन बना बना चूके हैं. 

बाबर के बल्ले से पिछले छह पारियों में निकले रन:

1- 139 गेंद में 158 रन 

2- 72 गेंद में 57 रन 

3- 83 गेंद में 114 रन 

4- 115 गेंद में नाबाद 105 रन 

5- 107 गेंद में 103 रन 

6- 93 गेंद में 77 रन 

बात करें बाबर के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने पाक टीम के लिए 2015 से अबतक 88 मैच खेलते हुए 86     पारियों में 60.01 की एवरेज से 4441 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 17 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Priyanka के बाद Ramesh Bidhuri के Delhi CM Atishi पर आपत्तिजनक टिप्पणी से गरमाई सियासत
Topics mentioned in this article