Babar Azam का एक और बड़ा तहलका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर T20I में खत्म की विराट कोहली की बादशाहत

Babar Azam record in T20I, रिजवान और बाबर की जोड़ी का एक और कारनामा कर दिखाया है मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म 3000 रनों की साझेदारी और 10 शतकीय साझेदारियाां  करने वाले दुनिया की पहली बल्लेबाज़ी जोड़ी बन गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Babar Azam vs Virat kohli:

Babar Azam record Vs Virat Kohli record in T20I: आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान (PAK vs IRE)  ने 6 विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तान की जीत में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इतिहास रच दिया. बाबर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 42 गेंद पर 75 रन की पारी खेली, अपनी पारी में बाबर ने 5 छक्के और 6 चौके लगाने में सफल रहे. बता दें कि मैच में आयरलैंड (Ireland) ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बना पाने में सफल रहे. इसके बाद पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) ने 4 विकेट खोकर 17वें ओवर में मैच को जीत लिया. बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में बाबर ने 39वीं बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने में सफलता हासिल की है. ऐसा कर बाबर ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दिया है. कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 38 दफा 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है.

वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 34 बार ऐसा कारनामा अबतक T20I में करने में सफल रहे हैं. आयलैंड के खिलाफ मैच में बाबर ने गेंदबाज बेन व्हाइट के एक ओवर में 4 छक्के लगाए. आयलैंड के खिलाफ इस मैच में रिजवान के साथ मिलकर बाबर ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की जिसने मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया. रिजवान ने मैच में 38 गेंद पर 56 रन की पारी खेली. 

ये भी पढ़े-  विवियन रिचर्ड्स ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया T20 World Cup 2024 का विजेता

ये भी पढ़े-  शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा धमाका कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

इसके अलावा रिजवान और बाबर की जोड़ी का एक और कारनामा कर दिखाया है मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म 3000 रनों की साझेदारी और 10 शतकीय साझेदारियाां  करने वाले दुनिया की पहली बल्लेबाज़ी जोड़ी बन गए हैं.  यह 17वीं बार है जब बाबर T20I में 100 रन की साझेदारी में शामिल रहे हैं.   जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है. वहीं, रिजवान की 100वीं साझेदारी में यह 13वीं भागीदारी है.

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak Asia Cup Final: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में हराया
Topics mentioned in this article