T20 Word Cup 2024 का खिताब इस बार कौन सी टीम जीत सकती है ? बाबर आजम ने बताया

Babar Azam Prediction on T20 Word Cup 2024, T20 World Cup 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हराने में सफलता हासिल की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाबर आजम ने T20 Word Cup 2024 के विजेता को लेकर की भविष्यवाणी

Babar Azam Prediction on Winner of T20 Word Cup 2024, पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम ने (Babar Azam on T20 World Cup) टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है, पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने जाल्मी टीवी के प्रोडकास्ट पर टी-20 वर्ल्ड कप के विजेता को लेकर बात की है, दरअसल, प्रोडकास्ट के दौैरान उनसे टी-20 वर्ल्डकप को लेकर सवाल किया गया जिसका जवाब बाबर ने दिया. पाकिस्तानी कप्तान से पूछा गया कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में क्या कहना चाहेंगे. इसपर बाबर ने रिएक्ट किया और सीधे तौर पर कहा कि, "इंशाअल्लाह, हम इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतेंगे."

IPL 2024 की भविष्यवाणी

बता दें कि पाकिस्ताान की टीम एक बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही है. साल 2009 में श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान से पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. उसके बाद से पाकिस्तानी टीम टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जी सकी है. वहीं, इस बार टी20 वर्ल्डकप अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना वाला है. 

ये भी पढ़े-  6 गेंद में 10 रन, मैच जीतना है, नसीम शाह या जसप्रीत बुमराह, किस गेंदबाज को देंगे आखिरी ओवर ? बाबर आजम ने दिया जवाब

Advertisement

ये भी पढ़े-  कोहली-सचिन नहीं बल्कि इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं बाबर आजम, पाकिस्तानी कप्तान ने किया खुलासा

Advertisement

Advertisement

T20 विश्व कप विजेताओं की लिस्ट (List of T20 World Cup winners)
सबसे पहले 2007 में भारतीय टीम विजेता बनी थी. इशके बाद 2009 में पाकिस्तान टीम खिताब जीतने में सफल रही है. 2010 में इंग्लैंड, 2012 में वेस्टइंडीज, 2014 में श्रीलंका, 2016 में एक बार फिर वेस्टइंडीज, 2021 में ऑस्ट्रेलिया और साल 2022 में इंग्लैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही है. 

Advertisement

T20 World Cup 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हराने में सफलता हासिल की थी. 

भारतीय टीम का शेड्यूल (Indian Team Schedule in T20 World Cup)
5 जून - Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून - VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून - VS यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून - VS कनाडा, फ्लोरिडा

पाकिस्तान का शेड्यूल (Pakistan Team Schedule in T20 World Cup)
6 जून- vs यूएस (डलास)
9 जून - VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क 
11 जून vs कनाडा, न्यूयॉर्क 
16 जून vs आयलैंड, फ्लोरिडा

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी
Topics mentioned in this article