इसी हफ्ते PCB चीफ से मिलेंगे बाबर आजम, कप्तानी के इन 3 प्रबल दावेदारों की जोर-शोर से चर्चा

बाबर को पहली बार 2019 में सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनाया गया था जबकि 2021 में उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी संभाल ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बाबर आजम की कप्तानी पर तलवार लटक रही है
लाहौर:

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम World Cup 2023 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सोमवार को लाहौर पहुंचे और माना जा रहा है कि वह स्वयं अपना पद नहीं छोड़ेंगे और इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के फैसले का इंतजार करेंगे. लाहौर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बाबर (Babar Azam) के परिजनों ने उनकी अगवानी की. विश्व कप में नाकामी की निराशा उनके चेहरे पर साफ देखी जा रही थी. पाकिस्तान को लीग चरण के नौ मैच में से पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा था और वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया था. सूत्रों के अनुसार बाबर इस सप्ताह पीसीबी प्रमुख जका अशरफ से मिलेंगे और बैठक के बाद सभी प्रारूपों की कप्तानी पर फैसला लेंगे. वहीं, कप्तानी के लिए भी तीन नाम सामने उभरकर सामने आए हैं. और इनके नामों को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में जोर-शोर से चर्चा है. अगर बाबर की कप्तानी जाती है, तो इन तीन में से ही कोई एक कप्तान बनेगा. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: केएल राहुल ने 62 गेंद पर शतक जमाकर रचा इतिहास, तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

Advertisement

बाबर को पहली बार 2019 में सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनाया गया था जबकि 2021 में उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी संभाल ली थी. उन्होंने दो एशिया कप, दो टी20 विश्व कप और मौजूदा वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का नेतृत्व किया, लेकिन इस बीच उनकी टीम कोई खिताब नहीं जीत पाई. पाकिस्तान के विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद बाबर को कप्तानी से हटाने की मांग की जाने लगी थी. पीसीबी प्रमुख अशरफ ने कहा था कि कोई फैसला करने से पहले इस मामले में वह पूर्व क्रिकेटरों की राय लेंगे.

Advertisement

पाकिस्तान को दिसंबर जनवरी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है. अगर पीसीबी कप्तान बदलता है तो फिर वह बल्लेबाज शान मसूद, विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी में से किसी एक को यह जिम्मेदारी सौंप सकता है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sarvangasana Yoga को क्यों माना जाता है सबसे फायदेमंद? जानिए इसे करने का सही तरीका | Fit India | Yog