हार के बाद बाबर सहित इन 3 बड़े सितारों की पाकिस्तान टीम से छुट्टी, बाकी दो टेस्ट के लिए तीन नए चेहरों को मिली जगह

Babar Azam: पिछले कई महीनों से फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रहे बाबर आजम को टीम से बाहर करना एक बड़ा फैसला है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Babar Azam: बाबर आजम को टीम से बाहर रखने का फैसला लेकर पीसीबी ने चौंका दिया है
मुल्तान:

जैसी चर्चा थी, ठीक आखिर वैसा ही हुआ. और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) सहित तीन स्टार क्रिकेटरों को सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है. बाबर के अलावा शाहीन शाह आफरीदी और नसीम शाह को भी टीम में जगह नहीं मिली है. पीसीबी के एक बयान में कहा गया है कि "मुख्य खिलाड़ियों के मौजूदा फ़ॉर्म और फ़िटनेस को ध्यान में रखते हुए" इन तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया है.पाकिस्तान के तीन सबसे बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने का फै़सला निश्चित रूप से काफ़ी चौंकाने वाला है.

पहले टेस्ट में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद कप्तान शान मसूद ने गेंदबाज़ों के प्रदर्शन की आलोचना की थी. इसी कारण से टीम में कई बदलावों की उम्मीद थी. इसके अलावा मसूद और मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने खिलाड़ियों से निरंतरता की मांग की थी और खिलाड़ियों को समर्थन देने की बात कही थी. हालांकि शुक्रवार को घोषित हुई नई चयन समिति ने इसके विपरीत कदम उठाया है.

नई चयन समिति में नियुक्त किए गए आक़िब जावेद ने इन खिलाड़ियों के चयन न होने का कारण उनके फ़ॉर्म में गिरावट को बताया. उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से यह ब्रेक इन खिलाड़ियों को अपनी फ़िटनेस,आत्मविश्वास और मानसिक स्थिरता वापस पाने में मदद करेगा,जिससे वे भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर स्थिति में लौटेंगे. वे अभी भी हमारे सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से हैं और पाकिस्तान क्रिकेट में योगदान देने के लिए तैयार हैं. हम इस अवधि के दौरान उन्हें पूरी तरह से समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि वे और भी मज़बूत होकर वापसी कर सकें."

Advertisement

इन तीन खिलाड़ियों को मिली जगह

पाकिस्तान ने अनकैप्ड खिलाड़ी कमरान गुलाम, हसीबुल्लाह और स्पिनर मेहरान मुमताज़ को टीम में शामिल किया है. साथ ही अनुभवी स्पिनर साजिद ख़ान और नोमान अली को भी टीम में जगह दी है. सीज़न की शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों के अनुकूल परिस्थितियों को प्राथमिकता देने के बाद, ऐसा लगता है कि पीसीबी ने अपना मन बदल लिया है। मुल्तान में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए वही पिच इस्तेमाल की जाएगी और पाकिस्तान ने टीम में एक अतिरिक्त स्पिनर शामिल करने का फै़सला किया है. दूसरा टेस्ट 15 अक्तूबर को मुल्तान में शुरू होगा, जबकि तीसरा टेस्ट 24 अक्तूबर को रावलपिंडी में खेला जाएगा.टीम इस प्रकार है:

Advertisement

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफ़ीक़, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कमरान गुलाम, मेहरान मुमताज़, मीर हमज़ा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद ख़ान, सलमान अली आग़ा और ज़ाहिद महमूद.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?