बाबर आजम किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, पाकिस्तान के लिए क्या है प्लान? आखिरी मैच के बाद खुद बताया

Pakistan vs Ireland, T20 World Cup 2024: आयरिश टीम के खिलाफ मिली शानदार जीत से कैप्टन बाबर आजम खुश हैं. मैच के बाद उन्होंने अपनी ओपनिंग पर बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
B

Pakistan vs Ireland, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. आयरिश टीम के खिलाफ मिली शानदार जीत से कैप्टन बाबर आजम भी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'मैच के दौरान हमने अच्छा प्रदर्शन किया. गेंदबाजी के दौरान शुरुआती स्पेल में ही हमें सफलता हाथ लगी. हालांकि, बल्लेबाजी में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बदौलत जीत हासिल करने में कामयाब रहे.'

स्टार बल्लेबाज ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'गेंदबाजी अच्छी थी क्योंकि परिस्थितियां हमारे तेज गेंदबाजों के अनुकूल थीं. बल्लेबाजी करते हुए हमने कुछ गलतियां की. हमारे पास अमेरिका और भारत के खिलाफ जीत हासिल करने की पूरी संभावना थी. मगर हम चूक गए.'

बाबर आजम ने अपने बल्लेबाजी क्रम के बारे में बात करते हुए कहा, 'अगर टीम को मेरी ओपनिंग की जरूरत होगी तो मैं करूंगा और अगर उन्हें तीसरे नंबर पर मेरी बल्लेबाजी की जरूरत होगी तो टीम के हित के लिए मैं वो भी करूंगा.'

बाबर ने कहा, 'टीम की स्थिति में जो भी अनुकूल होगा मैं वह करूंगा. हमारे पास खिलाड़ियों का एक अच्छा समूह है. कुछ दिनों के आराम के बाद फिर से सीरीज शुरू हो जाएगी. इस बीच हम बैठेंगे और आकलन करेंगे कि हमसे कहां गलती हुई है. एक टीम के तौर पर हम इस टूर्नामेंट में अच्छे नहीं रहे.'

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्ले से कैसा रहा बाबर आजम का प्रदर्शन? 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम ने कुल 4 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच उनके बल्ले से 4 पारियों में 122 रन निकले. बाबर यूएसए के खिलाफ 44, भारत के खिलाफ 13, कनाडा के खिलाफ 33 और आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 32 रन बनाने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़ें- 6,6,6,W, टी20 वर्ल्ड कप में किसके साथ हुई यह अनहोनी? VIDEO

Featured Video Of The Day
Samarth By Hyundai: दिव्यांगों के लिए कार्यस्थल में समान अधिकारों की पहल, मगर कहां है कमी?