Babar Azam has Ducked 8 Times in Test Cricket: बाबर आजम के नजरिए से बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का आगाज अच्छे से नहीं हुआ है. पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को उनसे एक बेहतरीन पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में ही बिना खाता खोले आउट हो गए. विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम ने उन्हें विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
यह पहली बार नहीं हुआ है जब बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में 'डक' आउट हुए हैं. अबतक वह 8 बार बिना खाता खोले पवेलियन का रुख कर चुके हैं. बात करें टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के उन आठों गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने बाबर आजम को 'डक' पर पवेलियन का रास्ता दिखाया है, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
बाबर को टेस्ट में 'शून्य' पर आउट करने वाले गेंदबाज
जोश हेजलवुड - ऑस्ट्रेलिया
शैनन गेब्रियल - वेस्टइंडीज
अल्जारी जोसेफ - वेस्टइंडीज
रोस्टन चेस - वेस्टइंडीज
दिलरुवान परेरा - श्रीलंका
नाथन लियोन - ऑस्ट्रेलिया
डोनाल्ड तिरिपानो - जिम्बाब्वे
शोरफुल इस्लाम - बांग्लादेश
बाबर आजम का टेस्ट करियर
बात करें बाबर आजम के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 53 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 95 पारियों में 45.33 की औसत से 3898 रन निकले हैं.
टेस्ट क्रिकेट में बाबर के नाम 9 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 54.86 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में बाबर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 196 रनों का है.
यह भी पढ़ें- ''आईपीएल की 5 ट्रॉफी'', कई और खिताब पर है रोहित शर्मा की नजर, जानें किस तरह का सपना देखते थे 'हिटमैन'