Babar Azam का करिश्मा, एक और 'World Record' बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया

PAK vs WI 2nd ODI: दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को पाकिस्तान ने 120 रनों से हराकर वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर दी. दूसरे वनडे में एक बार फिर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने गजब की बल्लेबाजी की और 93 गेंद पर 77 रनों की पारी खेली

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
विश्व क्रिकेट में बाबर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड

PAK vs WI 2nd ODI: दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को पाकिस्तान ने 120 रनों से हराकर वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर दी. दूसरे वनडे में एक बार फिर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने गजब की बल्लेबाजी की और 93 गेंद पर 77 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में बाबर ने 6 चौके लगाए. भले ही बाबर शतक से चूक गए लेकिन एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं. बता दें कि बाबर का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 9 पारियों में 50 प्लस स्कोर है. यानि यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 9 पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. ऐसा पहले किसी भी बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं किया था.

हरभजन सिंह ने बताया, ऋषभ पंत नहीं बल्कि यह होगा भारत का 'फ्यूचर कप्तान'

बाबर ने इसकी शुरुतआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान 196 रन की पारी खेलकर की थी. इसके बाद तीसरे और आखिरी टेस्ट में पाकिस्तानी कप्तान ने 66 और 55 रन की पारी खेली थी. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में बाबर ने 57, 117 और नाबाद 105 रन बनाए थे. वहीं, इकलौते टी-20 मैच में भी बाबर ने कमाल किया था और 66 रन बनाने में सफल रहे थे. वहीं, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 103 रन की पारी खेली तो फिर दूसरे वनडे में 77 रन बनाने में सफल रहे. यानि पिछले 9 इंटरनेशनल पारियों में बाबर अर्धशतक या शतक जमाते हुए दिखे हैं. बाबर के इस कमाल को देखना क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुखद अनुभव है. 

Advertisement

"मैं भारत से इस गलती की कीमत अदा करवाना चाहता था..",  रैस्सी वैन डेर डूसन के पहले टी20 के टर्निंग पॉइंट के बारे में बात की

Advertisement

बता दें कि पहले वनडे में 103 रन की पारी खेलने के साथ ही बाबर ने कप्तान के तौर पर भी विराट के खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. बाबर अब कप्तान के तौर पर वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. बतौर कप्तान कोहली ने 17 पारियों में 1000 रन बनाए थे. बाबर ने कप्तान के तौर पर 13 पारियों में ही 1000 रन बनाकर धमाल मचा दिया है. 

Advertisement

खेल से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: CM Yogi ने हादसे पर जताया दुख, राहत बचाव कार्य के दिए निर्देश
Topics mentioned in this article