PAK vs SA: 4 रन बनाकर आउट हुए बाबाज़ आज़म ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पाकिस्तान के इकलौते खिलाड़ी बने

Babar Azam Record PAK vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाबर आज़म ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Babar Azam All Format Runs Record PAK vs SA

Babar Azam Record Four Thousand Runs in All Format: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. बल्लेबाज़ी का न्योता मिलने के बाद पाकिस्तान टीम ने खेल की शुरुआत के साथ ही ये साबित कर दिया की अफ्रीका ने टॉस के बाद सही फैसला लिया है. पाकिस्तान के टॉप चार बल्लेबाज़ मात्र 56 रनों के भीतर पवेलियन लौट गए और इसमें शान मसूद, सैम अयूब, बाबर आज़म और कामरान गुलाम शामिल थे.

हालाँकि बाबार आज़म (Babar Azam Record) ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली और मात्र चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए मगर एक बड़ा और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया, जी हां अपने चार रनों के पारी के साथ ही बाबर आज़म क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में 4000 (चार हज़ार) रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं, बाबर से पहले इस सूची में भारतीय क्रिकेट के दो बड़े नाम हैं, विराट कोहली और रोहित शर्मा जिन्होंने ये कारनामा पहले ही अपने नाम कर लिया है.


तीनों फॉर्मेट में 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़


विराट कोहली 
रोहित शर्मा 
बाबर आज़म 
 

Featured Video Of The Day
PM Modi In Rajya Sabha | '40 पहले ही कह दिया था' पीएम ने Atal Bihari Vajpayee को किया याद