Babar Azam: बाबर आजम ने बनाया महारिकॉर्ड, एक साथ विराट कोहली, केन विलियमसन को पीछे छोड़ वर्ल्ड क्रिकेट में मचाई खलबली

Babar Azam Fastest to 6000 runs in ODIs: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय वनडे में इतिहास रच दिया है. बाबर वनडे इतिहास में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Babar Azam: बाबर आजम ने बनाया महारिकॉर्ड

कराची के नेशनल स्टेडियम में बाबर आजम ने ट्राई सीरीज के फाइनल में जैसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 रन पूरे किए, वैसे ही उन्होंने इतिहास रच दिया. इन 10 रनों के साथ ही बाबर आजम के अंतरराष्ट्रीय वनडे में 6 हजार रन पूरे हुए. बाबर आजम ने 126 वनडे की 123 पारियों में यह कारनामा किया है. बाबर अब वनडे में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में हाशिम अमला के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.

हाशिम अलमा ने 126 वनडे की 123 पारियों में यह कारनामा किया था. जबकि विराट कोहली ने 144 वनडे की 136 पारियों में वनडे में अपने 6 हजार रन पूरे किए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर केन लिवियमसन हैं, जिन्होंने 146 मैचों की 139 पारियों में यह रिकॉर्ड हासिल किया था. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. वॉर्नर को 6 हजार वनडे रनों के लिए 139 पारियां लगीं थी, जबकि इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 140 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.

इसके अलावा, वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6,000 रन बनाने वाले एशियाई भी बन गए, उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 136 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

Advertisement

इससे पहले वह मई 2023 में 5,000 वनडे रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए थे, उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 97 मैचों में हासिल की थी. हालांकि, वनडे विश्व कप के समापन के बाद से, पाकिस्तान के कप्तान ने अपनी फॉर्म को बनाए रखने के लिए संघर्ष किया है, उन्होंने अपनी पिछली सात पारियों में सिर्फ दो पचास से अधिक रन बनाए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: विराट कोहली के निशाने पर महारिकॉर्ड, गांगुली, कैलिस, द्रविड़, पोंटिंग सभी दिग्गज छूट जाएंगे पीछे

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: आईसीसी ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज मनी का ऐलान, खिताब जीतने पर मिलेंगे करोड़ों

Advertisement
Featured Video Of The Day
Unified Pension Scheme: 1 April से लागू हुई UPS, जानें क्या है इसका फायदा, किसे मिलेगा लाभ ? | UPS
Topics mentioned in this article