VIDEO: पहले '0' अब '1', बाबर आजम को किसकी लग गई नजर? आउट होने का तरीका देख आप भी पीट लेंगे माथा

Babar Azam, Islamabad United vs Peshawar Zalmi, 5th Match: पीएसएल के पांचवें मुकाबले में बीते कल पेशावर जाल्मी की टीम को अपने कप्तान बाबर आजम से काफी उम्मीद थी. मगर वह पारी का आगाज करते हुए महज एक रन बनाकर आउट हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक रन बनाकर आउट हो गए बाबर आजम

Babar Azam, Islamabad United vs Peshawar Zalmi, 5th Match: देश में एक तरफ जहां आईपीएल की धूम मची हुई है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में पीएसएल का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर चढ़ा हुआ है. जारी लीग का चौथा मुकाबला बीते कल (14 अप्रैल 2025) इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां पेशावर की टीम को अपने कप्तान बाबर आजम से काफी उम्मीद थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर एक बार फिर से खरे नहीं उतर पाए. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए बतौर ओपनर वह मैदान में आए. इस बीच उन्होंने कुल तीन गेंदों का सामना किया और महज एक रन बनाकर ही आउट हो गए. पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज को बेन ड्वार्शुइस ने स्लिप में तैनात जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

बुरे दौर से गुजर रहे हैं बाबर 

मौजूदा समय में दुनिया के होनहार बल्लेबाजों में एक बाबर आजम अपने बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उनके स्ट्रगल का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले कुछ मौकों पर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है. इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच से पूर्व वह क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ भी बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे. उस दौरान उन्हें मोहम्मद आमिर ने उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया था. 

लगातार दो हार से अंकतालिका में निचले स्थान पर पहुंची पेशावर जाल्मी

पीएसएल 2025 का आगाज बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी के नजरिए से कुछ खास नहीं हुआ है. टीम ने खबर लिखे जाने तक दो मैच खेले हैं. इस बीच उन्हें दोनों ही मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद टीम बिना किसी अंक के अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है. पहले स्थान पर दो जीत के साथ इस्लामाबाद यूनाइटेड का कब्जा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- MS Dhoni: IPL के इतिहास में अमर हो गए धोनी, यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka Ex-DGP Murder News: कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्यापत्नी पर हत्या का शक | NDTV India
Topics mentioned in this article