PAK vs ENG 3rd Test: पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराकर सीरीज को 3-0 से जीतने में सफलता पाई. इंग्लैंड की टीम पहली ऐसी टीम बनी है जिसने पाकिस्तान को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो. बता दें कि पाकिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर 1952 को खेला था, उसके बाद यानि पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट के 70 साल के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम को उसके घर पर खेले गए टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ हो. वहीं, कप्तान बाबर आजम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
बाबर आजम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान के पहले ऐसे कप्तान बने हैं जिसकी कप्तानी में पाकिस्तान को पाकिस्तान में लगातार 4 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. यही नहीं पाकिस्तानी क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान को पाकिस्तान में लगातार 4 टेस्ट मैच में हार नसीब हुई थी.
टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया है. इंग्लैंड को दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 167 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके बाद इंग्लैंड ने टेस्ट मैच को चौथे दिन आसानी के साथ हासिल कर दिया.
PAK vs ENG: तीसरे टेस्ट को जीतकर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, पाकिस्तान क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
कप्तान बेन स्टोक्स 35 रन पर नाबाद रहे तो वहीं बेन डकेट 82 रन पर नाबाद रहे. टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान की दूसरी पारी 216 के स्कोर पर सिमट गई थी, जिसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 167 रनों का टारगेट मिला था. इससे पहल पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 306 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड ने 354 रन बनाकर टेस्ट मैच में बढ़त हासिल कर ली थी
ये भी पढ़े-
PAK vs ENG: बाबर आजम का एक और धमाका, 'WORLD RECORD' की बराबरी कर मचाया कोहराम
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi