बाबर आजम के नाम जुड़ा वह शर्मनाक रिकॉर्ड, जिससे दुनिया का हर कप्तान भागता है दूर

Babar Azam Became 1st Captain Lose Against USA Ireland Zimbabwe and Afghanistan: बाबर आजम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. इस रिकॉर्ड को दुनिया का शायद ही कोई कप्तान अपने नाम करना चाहेगा.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Babar Azam Became 1st Captain Lose Against USA Ireland Zimbabwe and Afghanistan: पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. जिसे शायद ही दुनिया का कोई कप्तान अपने नाम करना चाहेगा. वह यूएसए, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच हारने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बन गए हैं.

बाबर आजम की अगुवाई में ग्रीन टीम को पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था. यहां विपक्षी टीम ने रोमांचक मुकाबले में 1 रन से शिकस्त दी थी. उसके बाद वर्ल्ड कप 2023 में भी अफगानिस्तान की टीम ने उनकी अगुवाई वाली टीम को आसानी से धो डाला था. जिसके बाद उनकी जमकर किरकिरी हुई थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पूर्व पाकिस्तान की टीम ने आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा किया था. यहां आयरलैंड दौरे पर भी पाकिस्तान की टीम को बाबर की अगुवाई में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अब टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मुकाबले में उन्हें यूएसए जैसी नौसिखिए टीम के खिलाफ मायूसी हाथ लगी है. 

यूएसए के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद एक बार फिर बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि बाबर आजम का बतौर बल्लेबाज कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन कप्तान के तौर पर उन्हें अभी काफी मेहनत करने की जरूरत है. 

बाबर आजम का क्रिकेट करियर 

बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अबतक कुल 289 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 321 पारियों में 13694 रन निकले हैं. बाबर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 31 शतक और 94 अर्धशतक दर्ज हैं . वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 8 टेस्ट पारियों में 2 सफलता प्राप्त की है.

यह भी पढ़ें- यूएसए को हराने के लिए बेईमानी पर उतर आए हारिस रऊफ! ICC के पास पहुंचा मामला


 

Featured Video Of The Day
Noida: Bhutani Group की बिल्डिंग में टूटा एलीवेटर, सफाई कर रहे मजदूर हवा में लटके