Babar Azam Angry reaction Viral: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League 2024) में बाबर आजम (Babar Azam) रंगपुर राइडर्स (Rangpur Riders) के लिए खेल रहे हैं. बीपीएल 2024 (BPL 2024) के एक मैच के दौरान बाबर का गुस्सा देखने को मिला है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, 28 जनवरी को रंगपुर राइ़डर्स और ढाका डॉमिनेटर्स (Dhaka Dominators) के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मैच में बाबर की बल्लेबाजी के दौरान ढाका डॉमिनेटर्स के विकेटकीपर इरफान सुक्कुर (Irfan Sukkur) उन्हें स्लेजिंग करते हुए नजर आए. जिसके बाद बाबर काफी गुस्से में आ गए और विकेटकीपर से भिड़ने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:
कैसी पहेली है ये ! अश्विन की रहस्यमयी गेंद , बेन स्टोक्स का माथा चकराया, ऐसे हुए बोल्ड, Video
दरअसल, रंगपुर की पारी के 13वें ओवर में विकेटकीपर ने बाबर पर तंज कसा जिसके बाद पाकिस्तान का यह पूर्व कप्तान खुद को कंट्रोल नहीं रख पाए और उनसे भिड़ने लगे, जिसके बाद साथी खिलाड़ियों ने मिलकर मामले को शांत किया. यही नही दोनों के बहस को रोकने के लिए ऑनफील्ड अंपायर को भी बीच में आना पड़ा. बता दें कि इस मैच में बाबर अपनी पारी की शुरूआत में धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे, जिसके बाद ही विकेटकीपर ने उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर तंज कसा, सोशल मीडिया पर जो बातें सामने आ रही है उसमें फैन्स और लोगों का यही मानना है. हालांकि दोनों के बीच किस बात पर बहस हुई इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स इसी बात को उठा रहे हैं कि विकेटकीपर ने बाबर को उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर तंज कसा था.
वैसे, मैच में बाबर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और 46 गेंदों में 62 रन बनाए , जिसमें 5 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहे. बाबर ने 134 के स्ट्राइक के साथ रन बनाने में सफलता पाई थी. मैच की बात करें तो रंगपुर राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए जिसके बाद ढाका की टीम 16.3 ओवर में 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और रंगपुर की टीम यह मैच 79 रनों से जीतने में सफल रही लेकिन मैच के दौरान बाबर के गु्स्से ने सारी सुर्खियां बटोर ली.