Bobby Deol की फिट बॉडी पर फिदा हो गईं PAK खिलाड़ी की बीवी, पति क्रिकेटर के लिए मांगा टिप्स

बॉबी देओल (Bobby Deol) ने सोशल मीडिया पर   शर्टलेस (Shirtless) होते हुए अपने फिट बॉडी का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसपर पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर अजहर महमूद (Azhar Mahmood) की बीवी एब्बा कुरैशी (Ebba Qureshi) ने रिएक्ट करते हुए अपने पति पूर्व क्रिकेटर को बॉबी देओल से कुछ सीखने को कहा है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Bobby Deol की फिट बॉडी पर फिदा हो गईं PAK खिलाड़ी की बीवी

बॉलीवुड के स्टाइलिश हीरो बॉबी देओल (Bobby Deol) ने सोशल मीडिया पर शर्टलेस होते हुए अपने फिट बॉडी का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसपर पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर अजहर महमूद (Azhar Mahmood) की बीवी एब्बा कुरैशी (Ebba Qureshi) ने रिएक्ट करते हुए अपने पति पूर्व क्रिकेटर को बॉबी देओल से कुछ सीखने को कहा है जिसपर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने रिएक्ट किया है. हुआ ये कि बॉबी ने 15 जून को रेस-3 (Race-3) मूवी के 3 साल होने पर ट्विटर पर एख वीडियो शेयर किया जिसमें वो शर्टलेस हैं और अपने खूबसूरत बॉडी को लेकर बात कर रहे हैं.

PSL में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान से भिड़ गए शाहीन अफरीदी, लाइव मैच में हुई तू-तू-मैं-मैं- Video

वीडियो में बॉबी ने सभी का शुक्रिया अदा किया है. बॉलीवुड दिग्गज के द्वारा बनाए गए वीडियो पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अजहर महमूद की बीवी एब्बा ने कमेंट करते हुए एक्टर को शानदार बॉडी के लिए शुभकामनाएं दी है और साथ ही लिखा है, 'ओह माई गॉड. आपकी उम्र घट रही है, प्लीज अजहर के लिए टिप्स दीजिए'.

Advertisement

अपनी बीवी   एब्बा के इस कमेंट पर अजहर ने भी रिप्लाई किया और बॉबी को अपनी दुखदाई कहानी सुनाई है. महमूद ने पंजाबी में कमेंट करते हुए लिखा,' बॉबी यार मरवा दिया न..' अजहर महमूद (Azhar Mahmood) का यह कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

IND Vs ENG W Only Test: शेफाली वर्मा ने किया डेब्यू, मिताली राज और झूलन ने बनाया खास रिकॉर्ड

Advertisement

अजहर के कमेंट के बाद खुद बॉबी ने रिएक्ट किया औऱ लिखा, सॉरी यार अज़ी, यह समय के खिलाफ एक दौड़ है …आशा है कि आप लोग सुरक्षित रह रहे होंगे.'

Advertisement

बता दें कि अजहर महमूद ने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट मैच में 39 विकेट और बल्ले से 900 रन बनाए हैं तो वहीं, 143 वनडे में 123 विकेट लेने में सफल रहे हैं. अजहर महमूद ने अपने करियर में 230 टी-20 मैच खेलते हुए 258 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Sunita Williams को लाने उड़ चला रॉकेट, धरती पर लौटते ही उनकेसामने क्या मुसीबत आएगी? | NASA | Space X
Topics mentioned in this article