Axar Patel Vlog video: चेन्नई टी-20 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम अब राजकोट में सीरीज का तीसरा टी-20 मैच खेलेगी. भारत ने दोनों टी-20 मैच जीत लिया है और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. वहीं, टीम इंडिया के खिलाड़ी चेन्नई से अब राजकोट पहुंच गए हैं. भारत के दिग्गज स्पिनर अक्षर पटेल ने चेन्नई से राजकोट जाने के क्रम में Vlog बनाया है जिसे बीसीसीआई ने शेयर किया है. बापू के नाम से मशहूर अक्षर पटेल Vlog में एंकर की भूमिका में दिखे, जो Vlog अक्षर ने बनाया है उसमें चेन्नई से राजकोट जाने की जर्नी को दिखाया गया है.
बीसीसीआई के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भारतीय खिलाड़ी खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं, Vlog में कप्तान सूर्यकूमार यादव का रिएक्शन भी देखने को मिला है.दरअसल, सुूर्या, अक्षर की मस्ती को देखकर मन ही मन मुस्कुराते हुए नजर आए हैं तो वहीं दूसरी ओर टीम के कोच गौतम, मोहम्मद शमी के साथ गंभीर बातचीत करते हुए भी नजर आए हैं. फैन्स अक्षर पटेल के बनाए इस Vlog पर खूब रिएक्ट भी कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि इस Vlog में अक्षर पटेल ने गेंदबाजी कोच मॉर्नी मॉर्कल से एक सवाल भी पूछा कि टीम इंडिया में आपका सबसे अच्छा दोस्त कौन है. इस पर मॉर्केल ने जवाब दिया और अक्षऱ का नाम लिया. दूसरी ओर 28 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच राजकोट में खेला जाएगा.
राजकोट के मैदान पर अबतक भारत ने 5 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें भारत को 4 में जीत मिली है और एक में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. राजकोट के मैदान पर भारत को एक मात्र टीम न्यूजीलैंड ने हराया है.