अक्षर पटेल की बीमारी से एकाएक इस ऑलराउंडर की चमकी किस्मत, अगले 2 मैचों के लिए भारतीय टीम में मिला मौका

अक्षर पटेल बीमारी की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के शेष 2 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Axar Patel
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अक्षर पटेल बीमारी के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के शेष दो मैचों से बाहर हो गए हैं
  • पुरुष चयन समिति ने अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के रूप में शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है
  • भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों में दो जीत और एक हार दर्ज की है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमारी की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के शेष 2 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. हालांकि, अक्षर लखनऊ में टीम के साथ हैं, जहां उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा. पुरुष चयन समिति ने लखनऊ और अहमदाबाद में होने वाले टी20 मुकाबलों के लिए शाहबाज अहमद को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले गए सीरीज के पहले मैच को 101 रन से अपने नाम किया था. इस मुकाबले में मेजबान टीम ने 6 विकेट खोकर 175 रन बनाने के बाद मेहमान टीम को 12.3 ओवरों में 74 रन पर समेट दिया.

अगले मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए, लेकिन टीम इंडिया 19.1 ओवरों में महज 162 रन पर सिमट गई. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने 51 रन से मुकाबला अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. धर्मशाला में सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली. साउथ अफ्रीकी टीम को 117 रन पर समेटने के बाद भारत ने 15.5 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया.

टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की. अब भारत की निगाहें टी20 सीरीज पर हैं. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ में 17 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि 19 दिसंबर को अहमदाबाद में सीरीज का अंतिम मैच आयोजित होगा.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट मुकाबलों के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद.

यह भी पढ़ें- कौन हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी? नहीं पता नाम तो आज जान लें

Featured Video Of The Day
Namaste India | कहीं कोहरा तो कहीं प्रदूषण...सासों पर बढ़ता संकट | Fog | Pollution | Accidents
Topics mentioned in this article