IPL 2025: केएल राहुल या फाफ डु प्लेसिस नहीं, बल्कि यह भारतीय स्टार बना दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान

Axar Patel Appointed As Delhi Capitals Captain IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2025 में टीम की अगुवाई ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Axar Patel

Axar Patel Appointed As Delhi Capitals Captain IPL 2025: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है. आखिरकार आईपीएल 2025 के आगाज से एक सप्ताह पूर्व दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. यह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल हैं. अक्षर से पहले पिछले सीजन तक टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत थे. हालांकि, अब पंत लखनऊ सुपर जांयट्स के बेड़े में जा चुके हैं. जिसके बाद लोग यह जानने को बेहद बेताब थे कि अब फ्रेंचाइजी कप्तानी की जिम्मेदारी किस खिलाड़ी के कंधों पर रखती है. क्योंकि टीम के पास केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस जैसे अन्य बड़े नाम भी थे. मगर फ्रेंचाइजी ने अहम जिम्मेदारी अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी अक्षर पटेल के कंधों पर रखी है. 

पिछले सात सीजन से दिल्ली की रीढ़ बने हुए हैं अक्षर पटेल 

अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के साथ पिछले सात सीजन से जुड़े हुए हैं. उनकी मौजूदगी से हमेशा ही टीम को फायदा हुआ है. अब वह अपनी कप्तानी से भी टीम की नैया को पार लगाने में योगदान देंगे. 

31 वर्षीय ऑलराउंडर ने आईपीएल में अबतक कुल 150 मैच खेले हैं. इसबीच उनके बल्ले से 113 पारियों में 21.47 की औसत से 1653 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज हैं. 

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने प्रतिष्ठित लीग में अबतक कुल 148 पारियों में गेंदबाजी की है. इस बीच उन्हें 30.55 की औसत से 123 सफलता हाथ लगी है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन खर्च कर चार विकेट है. 

आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड

अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर मैक्गर्क, टी नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसी, मुकेश कुमार, दर्शन नलकंडे, विपराज निगम, दुष्मंता चमीरा, माधव तिवारी, त्रिपूर्ण विजय, मानवंत कुमार, अजय मंडल और डोनोवन फरेरा.

यह भी पढ़ें- 'गद्दार बोलते हैं...', बाबर आजम की आलोचना करने पर इस खिलाड़ी को पाकिस्तान में बोला जा रहा है देशद्रोही

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan News: America में बेइज्जत हुए Shehbaz-Munir ! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article