दोनों हाथ से मैदान में चलता है इस युवा स्पिनर का जादू, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग

निवेथन राधाकृष्णन के जीवन की कहानी बड़ी रोचक है. 19 वर्षीय क्रिकेटर के माता-पिता साल 2013 में रोजी रोटी के लिए ऑस्ट्रेलिया स्थित सिडनी शहर चले गए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर निवेथन राधाकृष्णन
कैनबरा:

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Under‑19 Cricket World Cup 2022) की शुरुआत अगले माह 14 जनवरी से हो रही है. पिछली बार दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में आयोजित होने वाला यह रोमांचक टूर्नामेंट इस बार कैरेबियाई जमीं पर खेला जाएगा. आगामी सीजन के लिए लगभग सभी देशों ने अपनी स्क्वाड का ऐलान करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. कंगारू टीम में भारतीय मूल के स्पिन गेंदबाज निवेथन राधाकृष्णन (Nivethan Radhakrishnan) को भी जगह मिली है.

बता दें निवेथन देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का भी हिस्सा रह चूके हैं. उन्हें इस साल के पहले सत्र के लिए बतौर नेट गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से जुड़ने का मौका मिला था. 

मुंबई एयरपोर्ट पर बस से उतरते ही विराट ने कहा-बेबी का फोटो मत लेना, देखिए VIDEO

निवेथन राधाकृष्णन के जीवन की कहानी बड़ी रोचक है. 19 वर्षीय क्रिकेटर के माता-पिता साल 2013 में रोजी रोटी के लिए ऑस्ट्रेलिया स्थित सिडनी शहर चले गए. ऐसी स्थिति में निवेथन को भी अपने परिवार के साथ सिडनी में शिफ्ट होना पड़ा.

आईपीएल के दौरान उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग और प्रमुख खिलाड़ी स्टीव स्मिथ से क्रिकेट की बारीकियां सिखने को मिली. इसके अलावा वह देश के लिए घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की प्रतिष्ठित T20 लीग स्वराज सीसी में भी हिस्सा ले चूके हैं.

पूर्व ऑलराउंडर मदन लाल ने बीसीसीआई और विराट विवाद में दी यह सलाह

बता दें निवेथन राधाकृष्णन को क्रिकेट के मैदान में दोनों हाथों से गेंदबाजी करने में महारथ हासिल है. उनके कुछ पुराने वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचा रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में वह राइट आर्म ऑफ स्पिन के साथ-साथ लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी करते हुए नजर आ रहे हैं.  

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: संभल के 1978 दंगों की फाइल फिर खुलेगी | Yogi Adityanath | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article