Matthew Kuhnemann reported for suspect bowling action: ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी श्रीलंका में है, जहां दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाद दो वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यु कुह्नमैन ने 16 विकेट झटके और सीरीज के दौरान सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल रहे. वहीं अब खबर है कि मैथ्यु कुह्नमैन की आईसीसी से शिकायत की गई है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन की श्रीलंका के खिलाफ गाले में दूसरे टेस्ट मैच के बाद संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की गई है. कुह्नमैन को अब तीन सप्ताह के अंदर अनिवार्य परीक्षण से गुजरना होगा ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि उनका गेंदबाजी एक्शन वैध है या नहीं.
इस दौरान एक बायोमैकेनिस्ट स्पिनर के एक्शन का विश्लेषण करेगा और इसकी रिपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को देगा. ICC के नियमों के अनुसार, एक गेंदबाज को अपने गेंदबाजी हाथ में अधिकतम 15 डिग्री तक फ्लेक्स की अनुमति है. यह भी माना जा रहा है कि कुह्नमैन तब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे, जब तक कि उनकी गेंदबाजी एक्शन क्लीयरेंस नहीं मिल जाता. हालांकि, वो शेफील्ड शील्ड मैच खेल सकते हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा,"ऑस्ट्रेलियाई टीम को गाले में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद मैच अधिकारियों के रेफरल के बारे में सूचित कर दिया गया था और वे इस मामले को क्लीयर करने की प्रक्रिया में मैट का समर्थन करेंगे."
प्रवक्ता ने आगे कहा,"मैट ने 2017 में अपने डेब्यू के बाद से 124 पेशेवर मैच खेले हैं, जिसमें पांच टेस्ट मैच और चार वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं. उन्होंने 2018 से 55 बिग बैश लीग गेम खेले हैं. पेशेवर क्रिकेट के इन आठ सालों में यह पहली बार है जब उनकी गेंदबाजी क्रिया पर सवाल उठाया गया है."
बयान में आगे कहा गया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी के नियमों के अनुरूप आईसीसी और स्वतंत्र विशेषज्ञों के साथ निकट संपर्क बनाए रखेगा. जब तक मामला सुलझ नहीं जाता, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या मैथ्यू द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी.
बता दें, मैथ्यु कुह्नमैन ने जून 2022 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. यह उनका करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था. इसके बाद उन्होंने फरवरी 2023 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. मैथ्यु कुह्नमैन ने 5 टेस्ट में 25 विकेट झटके हैं. जबकि 4 वनडे में उन्होंने 6 विकेट लिए हैं. भले ही मैथ्यु कुह्नमैन ने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: बल्लेबाजों ने ली राहत की सांस, यह खतरनाक अफगानी स्पिनर हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर