विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ी को रिटाय़रमेंट के बाद घर चलाने के लिए बनना पड़ा 'कारपेंटर'

इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने के बाद कई खिलाड़ियों की किस्मत उन्हें किस ओर ले जाती है यह कहना मुश्किल होता है. कुछ खिलाड़ी कमेंट्री में अपना हाथ आजमाते हैं और लगातार पैसा कमाते रहते हैं, लेकिन कुछ क्रिकेटरों की लाइफ रिटायरमेंट के बाद आसान नहीं होती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विश्प कप जीतने वाले खिलाड़ी को रिटाय़रमेंट के बाद घर चलाने के लिए बनना पड़ा 'कारपेंटर'

इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) को छोड़ने के बाद कई खिलाड़ियों की किस्मत उन्हें किस ओर ले जाती है यह कहना मुश्किल होता है. कुछ खिलाड़ी कमेंट्री में अपना हाथ आजमाते हैं और लगातार पैसा कमाते रहते हैं, लेकिन कुछ क्रिकेटरों की लाइफ रिटायरमेंट के बाद आसान नहीं होती है. उन्हें अपने जीवन के दूसरे पड़ाव पर पैसे कमाने के लिए अलग से कुछ करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलियाई पूर्व स्पिनर जेवियर डोहर्टी (Xavier Doherty) के साथ हुआ है. क्रिकेट से रिटाय़रमेंट लेने के बाद जेवियर घर चलाने के लिए 'कारपेंटर' का काम कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है जिसमें डोहर्टी बढ़ई यामि कारपेंटर का काम कर रहे हैं. खुद के कारपेंटर बननें पर डोहर्टी ने वीडियो में कहा, जब उन्होंने क्रिकेट छोड़ा था तब सोचा नहीं था कि आगे चलकर क्या करेंगे.

बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, T-10 क्रिकेट में धमाल, 6 गेंद पर लगाए 6 छक्के..देखें Video

ऐसे में शुरू के 12 महीने तक तो उन्हें जो भी काम मिला उन्होंने वह किया. चाहे वह ऑफिस का काम और कुछ क्रिकेट से जुड़ा काम भी उन्होंने इस दौरान किया. डोहर्टी ने आगे कहा कि इसके बाद उन्होंने कारपेंटर बनने का फैसला किया. जेवियर डोहर्टी ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन की जमकर तारीफ की और कहा कि प्लेयर डवलपमेंट मैनेजर्स के होने से आपको सहायता मिलती है और मुझे भी इससे काफी राहत मिली है. मुझे आगे के रास्ते के लिए सुझाव मिले और आर्थिक मदद भी मिली. बता दें कि डोहर्टी ने कारपेंटर बनने के लिए इसकी ट्रनिंग भी पूरी की है. अब वो इसका लगभग तीन-चौथाई ट्रेनिंग पूरा कर चुके हैं. 

45 साल के बल्लेबाज का तहलका, 15 छक्के और 15 चौका जड़ रचा इतिहास- Video

Advertisement

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में डोहर्टी कारपेंटर का काम बड़े ही दिल से करते देखे जा सकते हैं. बता दें कि जेवियर डोहर्टी (Xavier Doherty) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2015 में क्रिकेट वर्ल्ड कप भी खेला था. साल 2010 में डोहर्टी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. साल 2017 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

Advertisement

संजय मांजरेकर ने चुनी श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित T-20 प्लेइंग XI, 'पंड्या' और चहल को किया बाहर

Advertisement

अपने 75 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 72 विकेट चटकाने का कमाल किया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बायें हाथ के लेग स्पिनर ने 4 टेस्ट, 60 वनडे और 11 टी-20 मैच खेले, इस दौरान टेस्ट में 7 विकेट, वनडे में 55 विकेट और टी20 में 10 विकेट हासिल करने में सफलता पाई.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump की जीत के बाद President Biden का पहला संबोधन, बोले- सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण होगा
Topics mentioned in this article