'मजाक बना रखा है", मोहम्मद रिजवान को नहीं मिली पहले टेस्ट में जगह तो आग बबूला हुए फैन्स

Australia vs Pakistan, 1st Test, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस  जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों से जमकर बल्लेबाजी की है और ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
AUS vs PAK 1st Test: फैन्स भड़के

Australia vs Pakistan, 1st Test: पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान (AUS vs PAK 1st Test) की प्लेइंग इलेवन (Pakistan Playing XI)  में मोहम्मद रिजवान ( Muhammad Rizwan) को जगह नहीं मिली, जबकि उनकी जगह पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है, जिसे देखकर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स भड़क उठे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार इस फैसले पर अपने सवाल खड़े कर रहे हैं और पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. (Muhammad Rizwan VS Sarfaraz Ahmed)

(SCORECARD AUS VS PAK 1st Test)

बता दें कि रिजवान का प्लेइंग इलेवन में न खेलना फैन्स को पसंद नहीं आया है.  दरअसल, रिज़वान ने हाल के दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन की है,  2022-23 में पाकिस्तान ने घरेलू  सीरीज में न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज़ खेली थी तो रिजवान ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया था.  सोशल मीडिया पर फैन्स यह बात समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर रिजवान को किस वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. पाकिस्तानी फैन्स सऱफराज को शामिल किए जाने की जमकर आलोचना कर रहे हैं. 

पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तानी प्लेइंग इलेवन 

शान मसूद (कप्तान), इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन (Australia Playing XI)
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

वहीं, टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस  जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों से जमकर बल्लेबाजी की है और ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत दी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
R Ashwin on Hindi: अश्विन ने हिंदी पर ऐसा क्या बोल दिया कि बवाल हो गया | National Language
Topics mentioned in this article