AUS vs ENG: इंग्लैंड ने बचाई अपनी लाज, सिडनी टेस्ट हुआ ड्रा

मेहमान टीम इंग्लैंड सिडनी टेस्ट ड्रा करवाने में कामयाब रही. टीम के लिए निचले क्रम में पुछले बल्लेबाजों ने साहसिक प्रदर्शन दिखाया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत
सिडनी:

(Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रा हो गया है. मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 388 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड दूसरी पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाने में कामयाब रही. इस रोमांचक मुकाबले में एक समय इंग्लिश टीम हार की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही थी, लेकिन निचले क्रम में पुछल्ले बल्लेबाजों के साहसिक प्रदर्शन से वह यह मुकाबला ड्रा करवाने में कामयाब रही. 

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने सर्वाधिक 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. क्रॉली ने इस दौरान 100 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके लगाए. क्रॉली के अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. इससे पहले उन्होंने पहली पारी में भी टीम के लिए 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने दूसरी पारी में 60 रनों का योगदान दिया. इस दौरान उन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का लगाया. 

एसएलसी ने संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों के लिए जारी किए नए दिशानिर्देश

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा हसीब हमीद ने 58 गेंद में नौ, डेविड मलान ने 29 गेंद में चार, कप्तान जो रूट ने 85 गेंद में तीन चौके की मदद से 24, जॉनी बेयरस्टो ने 105 गेंद में तीन चौके की मदद से 41, जोस बटलर ने 38 गेंद में 11, मार्क वुड ने दो गेंद में शून्य, जैक लीच ने 34 गेंद में दो चौके की मदद से 26, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 35 गेंद में नाबाद आठ और जेम्स एंडरसन ने छह गेंद में नाबाद दो रन की पारी खेली. 

Advertisement

क्राइस्टचर्च में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के इस बड़ी गलती को देखकर कोई भी सिर पकड़ लेगा, देखें Video

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में स्कॉट बोलंड ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. बोलंड के अलावा टीम के लिए पैट कमिंस और नाथन लियोन ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इसके अलावा कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ ने एक-एक विकेट चटकाया. 

Advertisement

इससे पहले सिडनी टेस्ट की पहली में ऑस्ट्रेलिया 416/8 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं इंग्लिश टीम पहली पारी में 294/10 रन तक पहुंच पाई. इसके पश्चात् एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पारी डिक्लेयर की. इस बार टीम ने 265/6 रन बनाए. पहली पारी में मिली बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड को जीत के लिए 388 रनों का लक्ष्य देनें में कामयाब रही थी. 

Advertisement

टेनिस खिलाड़ी नोवोक जोकोविच का वीजा ऑस्‍ट्रेलिया ने रद्द किया, जानिए क्‍या है पूरा विवाद 

. ​

Featured Video Of The Day
Vivek Chaand Sehgal: 2500 रु महीना कमाई से खड़ा कर दिया 1 लाख करोड़ रु का साम्राज्य | Australia