IND vs AUS Test Series: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) का ऐलान हो गया है. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 स्पिनरों को अपनी टीम में जगह दी है. बता दें कि टेस्ट मैच का आगाज 9 फरवरी से होने वाला है. भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच खेलेगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर यह टेस्ट सीरीज भारत के लिए काफी अहम होने वाला है. भारत की पिच स्पिनरों को मदद करती है, यही कारण है कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में 4 स्पिनरों को जगह मिली है. जिसमें नाथन लियोन, टोड मर्फी, मिशेल स्वेपसन और एश्टन एगर शामिल है. यानि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के बल्लेबाजों के खिलाफ स्पिन गेंदबाजों की रणनीति पर जोर देने की कोशिश करेगी. इसके अलावा साल 2019 के बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब की ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी हुई है.
भारत टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
9-13 फरवरी: पहला टेस्ट, नागपुर
17-21 फरवरी: दूसरा टेस्ट, दिल्ली
1-5 मार्च: तीसरा टेस्ट, धर्मशाला
9-13 मार्च: चौथा टेस्ट, अहमदाबाद
वनडे सीरीज शे़ड्यूल
17 मार्च: पहला वनडे, मुंबई, शाम 7 बजे
19 मार्च: दूसरा वनडे, विजाग, शाम 7 बजे
22 मार्च: तीसरा वनडे, चेन्नई, शाम 7 बजे
ये भी पढ़े-
Video: मोहम्मद सिराज की गेंद बुलेट की रफ्तार से सीधे स्टंप में घुस गई, बल्लेबाज ने हाथ खड़ा कर दिया
Watch: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद, 156 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंककर मचाया बवाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi