वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, एक साथ 3 खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

Australia Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है. टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन और मिशेल स्वेपसन को जगह नहीं दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

Australia Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है. टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन और मिशेल स्वेपसन को जगह नहीं दी गई है. सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस को एशेज के दौरान टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था, और उनकी श्रीलंका दौरे के लिए अनदेखी की गई थी, उनकी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी हुई है. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया में ही रहेगी और ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला वनडे मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे मैच 19 और 22 नवंबर को खेला जाने वाला है. वहीं, दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 30 नंवबर को होगा, पहला टेस्ट मैच पर्थ में तो वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 8 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाने वाला है. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुस्चगने
स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर)
मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, 

Advertisement

शेड्यूल
पहला वनडे बनाम इंग्लैंड, एडिलेड, 17 नवंबर

दूसरा वनडे बनाम इंग्लैंड, सिडनी, 19 नवंबर

तीसरा वनडे बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 22 नवंबर

पहला टेस्ट बनाम वेस्टइंडीज, पर्थ, 30 नवंबर

दूसरा टेस्ट बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 8 दिसंबर

ये भी पढ़े-

T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा

Advertisement

T20 World Cup: ऐसा रहा भारत का सेमीफाइनल तक का सफर, संक्षेप में जानिए 5 मैचों की कहानी

Advertisement

T20 World Cup: 'लोअर ऑर्डर से टीम को काफी उम्मीदें', जानिए सूर्यकुमार के बैटिंग का राज

Featured Video Of The Day
Mumbai Water Crisis: मुंबई वालों को बड़ी राहत, पानी टैंकर्स एसोसिएशन ने वापस ली हड़ताल | City Center
Topics mentioned in this article