ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा का वनडे क्रिकेट को लेकर बड़ा कमेंट, ओपनर ने वनडे की तुलना की ऐसी मौत से

जब से Ben Stokes ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा है, तब से वनडे क्रिकेट को लेकर अलग-अलग बातें हो रही हैं. और उस्मान ख्वाजा भी इससे जुड़ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की बात पर आईसीसी को ध्यान देना होगा
ब्रिस्बेन:

जब से पिछले दिनों इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा है, तब से इस फोरमैट को लेकर अलग-अलग बातें कही जा रही हैं. और अब इसी कड़ी में  ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja's big statement) ने बड़ी बात कही है. इस बल्लेबाज ने कहा है कि  दुनिया भर में टी20 लीग के फैलाव और व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के कारण वनडे क्रिकेट धीमी मौत मर रहा है. इंग्लैंड के सुपरस्टार बेन स्टोक्स के सोमवार को वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा ने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था जिसके बाद 50 ओवर के क्रिकेट के अस्तित्व को लेकर बहस छिड़ी हुई है. अब ख्वाजा भी इस बहस में शामिल हो गए हैं.

यह भी पढ़े:  "वनडे क्रिकेट को हमेशा के लिये खत्म कर दें, टी20 क्रिकेट आसान है, चार घंटे में खेल खत्म"

साल 2013 से लेकर अभी से तक सिर्फ 40 वनडे खेलने वाले ख्वाजा ने कहा कि मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट धीमी मौत  मर रहा है. उन्होंने कहा, ‘वनडे विश्व कप भी है, जो मुझे लगता है कि सचमुच मजेदार है और इसे देखना आनंददायी है, लेकिन इसके अलावा अगर व्यक्तिगत रूप से बात करूं तो मैं शायद वनडे क्रिकेट को ज्यादा पंसद नहीं करता.' ख्वाजा ने कहा, ‘इस समय ऐसा लगता है कि यह टी20 विश्व कप की वजह से वास्तव में इतना महत्वपूर्ण नहीं है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें:

Neeraj Chopra की तरह गोल्ड जीतकर ‘लठ्ठ गाड़ना' चाहती हैं Mandhana, ऑस्ट्रेलिया को नहीं मानती चुनौती- Video 

ऑस्ट्रेलिया जाएंगे IPL ये दो भारतीय सितारे, CSK और Delhi Capitals के लिए कर चुके हैं कमाल 

बाबर आजम एंड कंपनी ने Beach में जमकर की मौज-मस्ती, वॉलीबॉल खेलकर किया रिलैक्स, देखें VIDEO 

उन्होंने कहा, ‘किसी को छोड़ना होगा क्योंकि आप सभी तीनों प्रारूप को एक साथ नहीं रख सकते और सभी मैच नहीं खेल सकते. आपको फैसला करना होगा और चयन करना होगा.' पैंतीस साल के इस खिलाड़ी की राय है कि व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के बावजूद टेस्ट क्रिकेट खेल का अहम प्रारूप रहेगा. ख्वाजा बोले कि आपके पास टेस्ट क्रिकेट है, जो शिखर पर है, आपके पास टी20 क्रिकेट है जिसकी दुनिया भर में लीग खेली जा रही हैं जिससे शानदार मनोरंजन होता है, हर कोई इसे पसंद करता है और फिर वनडे क्रिकेट है और मुझे लगता है कि यह तीनों में शायद तीसरे नंबर पर ही आएगा.'

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

Featured Video Of The Day
BRICS Summit | बातचीत से हो Russia- Ukraine War का हल: PM Modi | Sawaal India Ka | NDTV India