24 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया करेगी पाकिस्तान का दौरा, 3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी-20 मैच का होगा सीरीज, जानें शेड्यूल

Australia Tour of Pakistan 2022: सुरक्षा कारणों से हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के द्वारा पाकिस्तान दौरा रद्द करने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने 24 साल के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में पूर्ण श्रृंखला (सीमित ओवरों के साथ टेस्ट सीरीज) खेलने पर हामी भर दी है

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
अगले साल ऑस्ट्रेलिया करेगा पाकिस्तान का दौरा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अगले साल ऑस्ट्रेलिया करेगी पाकिस्तान का दौरा
  • 3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी-20 मैच खेला जाएगा
  • आखिरी बार 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था ऑस्ट्रेलिया ने
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Australia Tour of Pakistan 2022: सुरक्षा कारणों से हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के द्वारा पाकिस्तान दौरा रद्द करने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने 24 साल के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में पूर्ण श्रृंखला (सीमित ओवरों के साथ टेस्ट सीरीज) खेलने पर हामी भर दी है. ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था. वह अगले साल मार्च में शुरू होने वाले दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलेगा. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेले जाने वाले इन मैचों का आयोजन कराची (तीन से सात मार्च), रावलपिंडी (12 से 16 मार्च) और लाहौर (21 से 25 मार्च) में किया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इस दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि सीमित ओवरों के चार मैच 29 मार्च से पांच अप्रैल के बीच खेल जायेंगे. इस साल सितंबर में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान पहुंचने के बाद सुरक्षा खतरे के कारण एक भी मैच खेले बिना ही घर वापस लौट गयी थी, इसके तुरंत बाद, इंग्लैंड ने भी घोषणा की कि वे टी20 विश्व कप से पहले इस देश का दौरा नहीं करेंगे.

बतौर Virat Kohli रहे फ्लॉप लेकिन बल्लेबाज के तौर पर किया कमाल, T20I की 5 सबसे यादगार पारी

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान में आना हाल में पीसीबी के प्रमुख बने रमीज राजा के लिए एक बड़ी जीत है, जिन्हें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के हटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे की उम्मीद नहीं की थी. राजा ने एक बयान में कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि हम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगे.बहुत बड़ी खुशी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है और 24 साल के अंतराल के बाद पहली बार हमारे देश  में खेलना प्रशंसकों के लिए एक विशेष पल होगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि वे अपनी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीसीबी के साथ काम करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम दौरे की योजना बनाने के लिए पीसीबी को धन्यवाद देते हैं और आवश्यक संचालन, रसद (लॉजिस्टिक), सुरक्षा और कोविड -19 प्रोटोकॉल को अंतिम रूप देने के लिए आने वाले महीनों में काम करना जारी रखेंगे.

ऑस्ट्रेलिया ने 1998-99 में पाकिस्तान के अपने पिछले दौर पर मार्क टेलर की अगुवाई में टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने  दौरे से ठीक पहले पाकिस्तान में हुए आत्मघाती हमले के कारण यात्रा करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद उस सीरीज को कोलंबो और यूएई में खेला गया था.

T20 WC 2021: नामीबिया के खिलाफ आखिरी मैच खेलेगा भारत, सोशल मीडिया पर Mems की बरसात

 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तान में सालों से चल रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खत्म कर दिया था. पाकिस्तान ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के चार दौरों की मेजबानी श्रीलंका, इंग्लैंड और यूएई में की थी.

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 2022:

टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट - 3 से 7 मार्च
दूसरा टेस्ट - 12 से 16 मार्च
तीसरा टेस्ट - 21 से 25 मार्च।

Advertisement

वनडे सीरीज
पहला वनडे - 29 मार्च
दूसरा वनडे - 31 मार्च
तीसरा वनडे - 2 अप्रैल।

केवल टी20 इंटरनेशनल - 5 अप्रैल

VIDEO:  T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: मुझे बेबी बुलाता..Baba Chaitanyanand पर 2016 में FIR करवाने वाली छात्रा की आपबीती