ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका का विश्व कीर्तिमान तोड़ा, अब खुद के रिकॉर्ड को तोड़ने की बारी, क्या कर पाएंगे मार्श?

Australia Broke Sri Lanka Big Record ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे फॉर्मेट में लगातार सर्वाधिक जीत हासिल करने के मामले में श्रीलंकाई टीम को दूसरे पायदान से निचे खिंसका दिया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Australia Broke Sri Lanka Big Record in ODI Format: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका की तरफ से बनाए गए एक खास रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. दरअसल, मौजूदा समय में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज के तहत आमने-सामने है. सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते शनिवार (21 अगस्त, 2024) को लीड्स में खेला गया. जहां कंगारू टीम 68 रन से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही. वनडे क्रिकेट में अक्टूबर 2023 से ऑस्ट्रेलिया की लगातार यह 14वीं जीत है. बीते कल कंगारू टीम ने अपनी लगातार 14वीं जीत हासिल करते ही वनडे क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक हासिल करने के मामले में श्रीलंकाई टीम को दूसरे पायदान से निचे खिंसका दिया है. 

दरअसल, वनडे क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक जीत हासिल करने का खास रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम ही दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी 2003 से मई 2003 के बीच लगातार 21 जीत हासिल किए थे. उसके बाद वनडे फॉर्मेट में लगातार सर्वाधिक जीत हासिल करने का खास रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के नाम दर्ज था. 

पड़ोसी देश श्रीलंका ने जून 2023 से अक्टूबर 2023 के बीच लगातार 13 जीत हासिल किए थे, लेकिन बीते कल इंग्लैंड के खिलाफ सफलता हासिल करते हुए कंगारू टीम ने उसे दूसरे पायदान से भी निचे धकेल दिया है. 

Advertisement

वनडे फॉर्मेट में लगातार सर्वाधिक जीत हासिल करने वाली टीमें 

21 - ऑस्ट्रेलिया - जनवरी 2003 से मई 2003
14 - ऑस्ट्रेलिया - अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024
13 - श्रीलंका - जून 2023 से अक्टूबर 2023
12 - दक्षिण अफ़्रीका - फरवरी 2005 से अक्टूबर 2005
12 - पाकिस्तान - नवंबर 2007 से जून 2008
12 - दक्षिण अफ्रीका - सितंबर 2016 से फरवरी 2017

Advertisement

क्या मार्श अपने ही खास रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे?

अब ये देखना काफी दिलचस्प हो गया है कि कंगारू टीम के मौजूदा कप्तान मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने ही वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक जीत हासिल करने के रिकॉर्ड में सुधार कर पाते हैं या नहीं. हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. टीम ने क्रिकेट के तीनों प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs BAN: "ये पुराना भारत...", बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के प्रदर्शन पर रमीज़ राजा का बयान हुआ वायरल
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets360 With Technical Guruji: Apple ने iOS 18 जारी किया, Motorola Edge 50 Neo भारत में हुआ लॉन्च