AUS vs SL: ग्लेन मैक्सवेल ने भारत में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, पोलार्ड-डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

ऑस्ट्रेलिया ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 1996 की विजेता श्रीलंका को हराकर जारी ICC Cricket World Cup 2023 की अपनी पहली जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ग्लेन मैक्सवेल ने भारत में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 1996 की विजेता श्रीलंका को हराकर जारी ICC Cricket World Cup 2023 की अपनी पहली जीत दर्ज की. श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. पथुम निसांका और कुसल परेरा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी कर कप्तान के फैसले को सही साबित किया, लेकिन इसके बाद श्रीलंका का मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया और टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 43.3 ओवरों में 209 रनों पर ऑल-आउट हो गई.

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 35.2 ओवरों में लक्ष्य को हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में जोश इंग्लिस और मिचेल मार्श ने अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं तो मार्नस लाबुशेन ने 40 और ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 31 रन बनाए. मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान 21 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. मैक्सवेल ने इन दो छक्कों के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, श्रीलंक के खिलाफ अपनी पारी के दौरान दो छक्के जड़ने के साथ ही ग्लेन मैक्सवेल भारत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे अधिक छक्के लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सभी फॉर्मेट को मिलाकर भारत में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड किरोन पोलार्ड के नाम था, जिन्होंने 49 छक्के लगाए थे. मैक्सवेल के नाम अब 51 छक्के हो गए हैं. इस लिस्ट में 48 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर असगर अफगान हैं, जबकि एबी डिविलियर्स ने भी 48 छक्के लगाए हैं और वो चौथे स्थान पर हैं.

Advertisement

इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने मौजदा विश्व कप में अपनी जीत का खाता खोल लिया है. ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में 8वें स्थान पर आ गया है. दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम की यह लगातार तीसरी हार है और टीम अंक तालिका में 9वें पायदान पर है. इस हार के साथ ही श्रीलंका के विश्व कप 2023 की सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Video: "कभी ऐसा नहीं देखा.." नीचे बैठे थे दर्शक, ऊपर से गिरने लगी होर्डिंग, AUS vs SL मैच में टला बड़ा हादसा

Advertisement

यह भी पढ़ें: "मुझे अपने बल्लेबाजों.." श्रीलंका को मिली लगातार तीसरी हार, कप्तान ने इन पर फोड़ा ठीकरा

Featured Video Of The Day
Pakistan के एक समुदाय पर अपने ही देश में जमीन खरीदने पर लगाई रोक, क्या है वजह ? | Minorities