AUS vs SA: ग्लेन मैक्सवेल एक विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास, आज तक सिर्फ तीन खिलाड़ी कर पाए हैं ऐसा

Glenn Maxwell Historic Record: अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में मैक्सवेल एक विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो उनके कुल 50 विकेट हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल एक विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का निर्णायक तीसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा.
  • ग्लेन मैक्सवेल अंतरराष्ट्रीय टी20 में 50 विकेट और 2500 से अधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन सकते हैं.
  • मैक्सवेल ने अब तक 123 टी20 मैचों में 2771 रन बनाए हैं और 49 विकेट लिए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच शनिवार को खेला जाएगा. सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में सीरीज का आखिरी मुकाबला निर्णायक होने वाला है. वहीं इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल पर नजर रहेगी. वह एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को होने वाले तीसरे टी20 में ग्लेन मैक्सवेल की गेंदबाजी पर नजर रहेगी. उनकी स्पिन गेंदबाजी मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया की तरफ मोड़ सकती है. 

मैक्सवेल के निशाने पर महारिकॉर्ड

अगर तीसरे टी20 में मैक्सवेल एक विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो उनके कुल 50 विकेट हो जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय टी20 में 50 विकेट लेने और 2500 या उससे अधिक रन बनाने वाले वह दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. मैक्सवेल ने अब तक 123 टी20 मैचों में 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 2,771 रन बनाए हैं और 49 विकेट लिए हैं. अंतरराष्ट्रीय टी20 में जिन खिलाड़ियों ने अब तक 50 विकेट और 2,500 या उससे अधिक रन बनाए हैं, वे हैं शाकिब अल हसन, मोहम्मद हफीज और वीरनदीप सिंह.

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने 2006 से 2024 के बीच 129 टी20 मैचों में 2,551 रन बनाए हैं और 149 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज भी टी20 फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. 2006 से 2021 के बीच 119 मैचों में 2,514 रन बनाने के साथ ही उन्होंने 61 विकेट लिए. तीसरे नंबर पर मलेशिया के वीरनदीप सिंह हैं. 2019 से 2025 के बीच में खेले 102 मैचों में 3,013 रन बनाने के साथ ही वह 97 विकेट ले चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को होने वाले मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड के विस्फोटक अर्धशतक के दम पर जीता था. दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने विस्फोटक शतक लगाया और टीम को जीत दिलाते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. ऐसे में तीसरे और निर्णायक मैच में इन दोनों के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी.

यह भी पढ़ें: Independence Day 2025: 15 अगस्त के दिन ऐसा है भारतीय टीम का हार-जीत का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: Independence Day 2025: 2 गोल्ड, 5 सिल्वर, 14 ब्रॉन्ज...आज़ादी के महीने में जब विदेशों में लहराया भारतीय तिरंगा

Featured Video Of The Day
Bihar SIR: Supreme Court के आदेश पर बोले Chirag Paswan, कहा- 'विपक्षी की जीत नहीं...'
Topics mentioned in this article