Aus vs Pak 2nd T20I: स्पेन्सर जॉनसन ने किया स्पेशल कारनामा, तो पाकिस्तान के माथे पर लग गया 11 साल बाद यह कलंक

Australia vs Pakistan, 2nd T20I: शनिवार को दूसरे टी20 में पाकिस्तान की 13 रन से हार के साथ ही उसकी सीरीज हार भी सुनिश्चित हो गई

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Australia vs Pakistan, 2nd T20I: स्पेन्सर ने पाकिस्तान बल्लेबाजों की चीखें निकाल दीं
नई दिल्ली:

Australia vs Pakistan, 2nd T20I: शनिवार को सिडनी में पाकिस्तान को सीरीज के दूसरे टी20 (Aus vs Pak 2nd T20I) में 13 रन से हराने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दिनों वनडे सीरीज में मिली हार का बदला चुकाते हुए टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त लेते हुए सीरीज जीत सुनिश्चित कर ली. दूसरे टी20 मुकाबले में कंगारुओं ने पाकिस्तान को 13 रन से मात दी. और लो-स्कोरिंग मुकाबले में पाकिस्तान पर वार करने का काम किया लेफ्टी पेसर स्पेन्सर जॉनसन (spencer Johnson) ने किया. जॉनसन ने कोटे के चार ओवरों में 26 रन देकर 5 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 147 रन बनाए, तो पाकिस्तान टीम 134 रनों पर सिमट गया. स्पॉन्सर के सामने पाक बल्लेबाज टांय-टांय फिस्स हो गए और लेफ्टी पेसर ने भी रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करा दिया. 

सिर्फ चौथे ऐसे गेंदबाज बन स्पेन्सर

जब बात टी-20 की आती है, तो अभी दुनिया में तक चार गेंदबाज ही पाकिस्तान के खिलाफ पारी में पांच विकेट चटके से हैं. अब स्पेन्सर जॉनसन चौथे गेंदबाज बन गए है.पहली बार यह कारनामा साल 2010 में न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने साल 2010 में ऑकलैंड में किया था. इसके बाद मोहाली में साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर (5/27), 2021 में लाहौर में ड्वेन प्रेटोरियस (5/17) ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे.और अब स्पेन्सर (5/26) ने यह कर दिखाया है. कारनामा हुआ, तो पाकिस्तान के माथे पर ऐसा कलंक लग ही गया, जो पहली बार साल 2013 में लगा था. 

Advertisement

फिर लगा पाकिस्तान के माथे पर 11 साल बाद कलंक

जब बात टी20 में पाकिस्तान के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने की आती है, तो यह धब्बा पहली बार साल 2013 में उसके माथे पर यूएई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगा था. तब उसके चार बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हो गए थे. और एक बार फिर से ऐसा 11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को हुआ. इस बार भी आगा सलमान, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह और सूफियां मुकीम के रूप में उसके चार बल्लेबाज किसी एक पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu ने बताए पढ़ाई करने के फायदे