Aus vs Ind T20I: साढ़े तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी पर हैरानी जताने वालों को उमेश यादव ने दिया जवाब, पेसर बोले कि...

Ind vs Aus T20: उमेश बोले कि आप कह सकते हैं कि मैं भाग्यशाली था क्योंकि भारत में बारिश के कारण ज्यादा मैच नहीं हो रहे थे. मैं लकी रहा कि मिड्लसेक्स ने मुझे ऑफर दिया. मैं जान गया का केवल भागीदारी करने और मैच न खएलने से कोई फायदा नहीं होगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
उमेश यादव की टीम इंडिया में वापसी चर्चा का विषय बनी हुई है
नई दिल्ली:

हाल ही में चोटिल मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव लगभ साढ़े तीन साल बाद टीम इंडिया में लौटे, तो बहुत लोगों को यह बात हजम नहीं हुई. फैंस से लेकर मीडिया तक में हल्ला मच गया कि वह एकदम पैराशूट से कैसे टीम में आ गए. हालांकि, बाद में कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले पर विस्तार से सफायी दी, तो बहुत हद तक समझ में आया कि ऐसा क्यों हुआ. बहरहाल,  उमेश यादव ने अपनी कमबैक पर काफी कुछ कहा है. 

34 साल के हो चुके उमेश ने कहा कि वह नेट पर वह बहुत अच्छा कर रहे थे, लेकिन बहुत लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं थी. और लोगों ने मेरी अहमियत को तब समझा जब वह इस साल आईपीएल से पहले केकेआर फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े और गुजरे सेशन में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि साल 2020 में बेंगलोर के लिए खेलने के बाद मैंने व्हाइट-बॉल क्रिकेट नहीं खेली. मैं अच्छा कर रहा था, अभ्यास कर रहा था, लेकिन मुझे मौका नहीं मिला.  

यह भी पढ़ें: गंभीर ने उठाए बड़े सवाल, कोहली ने शतक बनाया और लोग बस.., "Hero Worship" को लेकर बड़े सवाल

उन्होंने कहा कि उसके पहले किसी को मालूम नही था कि मैं नेट पर कैसा प्रदर्शन कर रहा था.  जब केकेआर के लिए मुझे मौका मिला, तो हर किसी ने देखना कि मैं कितना अच्छा कर रहा था. लोग इस प्रदर्शन के बाद जान गए कि मैं ऑफ सीजन के बाद आराम नहीं कर रहा था.  बता दें कि उमेश यादव ने इस साल आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए 12 मैचों में 16 विकेट चटकाए. उनका औसत 21.19 रहा, तो इकॉनमी-रेट 7.06 का रहा. 

उमेश बोले कि आप कह सकते हैं कि मैं भाग्यशाली था क्योंकि भारत में बारिश के कारण ज्यादा मैच नहीं हो रहे थे. मैं लकी रहा कि मिड्लसेक्स ने मुझे ऑफर दिया. मैं जान गया का केवल भागीदारी करने और मैच न खएलने से कोई फायदा नहीं होगा. जब आप खेलते हो, तो आपका शरीर उस माहौल में बना रहता है, आपकी मांसेशियां ढीली हो जाती हैं और आप और फुर्तीले हो जाते हो. मैं अपनी काउंटी क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा था. इंग्लैंड में मौसम अच्छा था. 

यह भी पढ़ें:

तेंदुलकर को ग्वालियर में बने दोहरे सैकड़े के कीर्तिमान से जुड़ी गेंद 12 साल बाद इंदौर में मिली

Virat Kohli New Haircut : कोहली के नए हेयरकट की तस्वीरें आई सामने, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखेगा ऐसा लुक

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi Election: 20 सीटों पर किसकी नैया होगी पार? लोकसभा का प्रदर्शन दोहराएगी BJP? | Hot Topic