Aus vs Ind: "सावधान! आ रहा हूं मैं", शमी ने बंगाल की जीत में फिर से दिखाई क्लास, ऑस्ट्रेलिया को दी वॉर्निंग

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में भी दिखाया कि वह किस स्तर के बॉलर हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने फिटनेस का पूरी तरह से प्रमाण दे दिया है
नई दिल्ली:

अब जबकि टीम इंडिया 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रही है, तो उससे पहले टीम रोहित को बड़ा पॉजिटिव मिला है. देश के अलग-अलग हिस्सों में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में फिट होने के बाद वापसी के बाद पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में हरियाणा के खिलाफ पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दूसरी पारी में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं को कड़ी वॉर्निंग दे दी है. निश्चित रूप से शमी के इस बेहतरीन प्रदशर्न के बाद भारतीय प्रबंधन चाह रहा होगा कि किसी भी तरह शमी पहले टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया धरती पर पहुंच जाएं. बहरहाल देखने की बात होगी कि शमी कितनी जल्द टीम इंडिया को अपनी सेवा दे पाते हैं. 

पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी जलवा

मैच की पहली पारी में मध्य प्रदेश के बल्लेबाज शमी के सामने एकदम बौने दिखाई पड़े.पहली पारी में इस अनुभवी पेसर ने 19 ओवरों में 54 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. वहीं, जब मध्य प्रदेश को बंगाल के खिलाफ दूसरी पारी में सीधी जीत दर्ज करने के लिए 338 रन बनाने थे, तो इस बार भी शमी ने तीन विकेट सहित मैच में कुल सात विकेट चटकाते हुए बंगाल को जीत दिलाने में तो अहम भूमिका निभाई ही, तो वहीं पर्थ में भारतीय प्रबंधन के साथ ही कंगारू बल्लेबाजों को भी मैसेज भेज दिया कि सावधान! मैं आ रहा हूं!

करीब एक साल पहले खेला था मैच

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल 19 नवंबर को खेला गया था, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल मुकाबला था. इस मैच के बाद से मोहम्मद शमी घुटने की चोट के कारण कोई मैच नहीं खेले और शमी ने खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के जरिए करीब एक साल बाद सक्रिय क्रिकेट में वापसी की. इस दौरान उन्होंने घुटने की चोट की सर्जरी कराई. और अब जैसा प्रदर्शन उन्होंने किया है, निश्चित रूप से यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले भारत के लिए बहुत ही अच्छी खबर है.

Advertisement

(जारी है..)

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: Israel में PM Benjamin Netanyahu के घर पर हमला, Flash Bomb दागे गए
Topics mentioned in this article