Aus vs Ind 5th Test: "क्या गौतम गंभीर ने मेरे...", ड्रेसिंग रूम के एक और खुलासे ने फिर से दी टीम में दरार को हवा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने भी कहा था कि ड्रेसिंग रूम की बात बाहर नहीं जानी चाहिए, लेकिन अब एक और खुलासा सामने आया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aus vs Ind 5th Test: ताजा खुलासा हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में भी काफी कुछ कहता है
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में शुक्रवार से शुरू हुआ पांचवां टेस्ट मैच (Aus vs Ind 5th Test) को पूरी तरह से रोहित (Rohit Sharma) की चर्चाओं ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. और यह चर्चा अभी यहीं ही दम तोड़ने नहीं जा रहीं. अब रोहित के पांचवें टेस्ट से खुद को ड्रॉप करने को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आनी शुरू हो गई हैं. अब रोहित के XI से बाहर बैठने को लेकर ऑस्ट्रेलिया मीडिया से अलग खबर आ रही है. और रिपोर्ट की मानें तो रोहित के "अंजाम" का आगाज पर्थ में ही हो गया था, जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी कप्तानी में जीत दिलाकर भारत के अभियान का उम्मीद से विपरीत और शानदार आगाज किया था.

यह भी पढ़ें:

Aus vs Ind 5th Test: "आपको दुनिया हमेशा इस रूप में याद करेगी", रोहित हुए XI से बाहर, तो भावुक हुए करोड़ों फैंस

एक स्थानीय अखबार  The Australian की रिपोर्ट के अनुसार पर्थ में भारत की अप्रत्याशित जीत के बाद ही कुछ सवाल उठने शुरू ह गए थे क्योंकि इस जीत का जश्न खिलाड़ियों ने अलग-अलग ग्रुपों में मनाया था. अब जबकि ऐसी उम्मीद थी कि जीत का जश्न टीम एक साथ मनाएगी, लेकिन यह जश्न अलग-अलग ग्रुपों में मनाया गया. 

Advertisement

हेड कोच जहां अपने परिवार के साथ रेस्त्रां में डिनर का लुत्फ उठाते देखे गए, तो वहीं बाकी खिलाड़ी पर्थ में सड़कों पर अलग-अलग ग्रुप में जश्न मनाते देखे गए. वास्तव में, टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के एक सीनियर सदस्य ने खिलाड़ियों के बिल भुगतान के लिए अपने क्रेडिट कार्ड की पेशकश की, लेकिन किसी ने भी रुचि नहीं दिखाई.

Advertisement

बाद में एक रिचर्व खिलाड़ी ने अखबार के रिपोर्टर से सवाल किया, "क्या गौतम गंभीर ने उनके बारे में कुछ कहा है?" सवाल करने के कुछ देर बाद ही उन्होंने इस पर खेद और हैरानी जताते हुए कहा,"पता नहीं कि उनके साथ क्यों इतना गलत हो रहा है. इस टीम में कोई मुझसे कुछ नहीं कहता. न ही कप्तान और न ही कोच. मैं नहीं जानता कि क्या हो रहा है." रिपोर्ट के अनुसार बहुत से खिलाड़ियों को गंभीर की कार्यशैली से शिकायत है. ये खिलाड़ी नहीं जानते  कि नए हेड कोच अलग-अलग परिस्थिति में कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे. पिछले कोच रवि शास्त्री  और राहुल द्रविड़ की तुलना में ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर की उपस्थिति खिलाड़ियों के बीच अलग-अलग भाव और सवाल पैदा कर दिए हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
HMPV Virus Update In India: Delhi में Guidelines जारी, जानें क्या हैं लक्षण और कैसे करें अपना बचाव