Aus vs Ind 2nd Test: रोहित ने किया इशारा, किस बात की कमी खली एडिलेड में, बुमराह को लेकर कह दी यह बड़ी बात

Rohit Sharma: एडिलेड का दूसरा टेस्ट मैच करीब ढाई दिन में ही खत्म गया. मैच के बाद कप्तान रोहित ने बताया कि किस बात की कमी सबसे ज्यादा खली

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma: रोहित के लिए यह समय टीम को एकजुट रखने का है
एडिलेड:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी  (बीजीटी) के दिन-रात्रि दूसरे टेस्ट मैच को गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने  एडिलेड में खली बड़ी कमी की ओर इशारा करते हुए अहम बात कह दी है. भारतीय कप्तान ने एक सवाल के जवाब कहा, "जसप्रीत बुमराह भी इंसान है और हमेशा अपने दम पर पूरी गेंदबाजी का भार नहीं उठा सकते हैं. रोहित ने बुमराह का साथ देने के लिए टीम के अन्य गेंदबाजों से अपना स्तर ऊंचा करने को कहा. भारत दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हार गया. बुमराह ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चार विकेट लिये.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS, Rohit Sharma: "कोई बहाना नहीं चलेगा...", दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद आगबबूला हुए कप्तान रोहित, बयान ने मचाई खलबली

रोहित ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम सिर्फ एक गेंदबाज के साथ नहीं खेल रहे हैं. अन्य गेंदबाज भी हैं जिन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी और टीम के लिए काम करना होगा. चाहे वह सिराज, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, आकाश दीप या प्रसिद्ध कृष्णा हों.' भारतीय कप्तान ने गेंदबाजी विभाग में थोड़ी अनुभवहीनता की बात को स्वीकारते हुए उम्मीद जताई कि समय के साथ खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘ये गेंदबाज अभी टेस्ट क्रिकेट में आए हैं. उन्हें आत्मविश्वास देना महत्वपूर्ण है. जब भी वे मैच खेलते हैं, तो उन्हें आत्मविश्वास देना महत्वपूर्ण है. हम योजना बनाते रहते हैं और चर्चा करते रहते हैं. लेकिन आप सुबह से शाम तक बुमराह से दोनों छोर से गेंदबाजी करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.' भारतीय कप्तान बोले, 'सभी गेंदबाजों को प्रबंधित करना बहुत महत्वपूर्ण है. हम ये सब एक दूसरे से चर्चा करते हैं. हम गेंदबाज से बात करते हैं और फिर निर्णय लेते हैं.'जब भी वह बुमराह कोई स्पैल खत्म करता है, तो मैं उससे बात करता हूं. मैं पूछता हूं कि उसका शरीर कैसा महसूस कर रहा है. वह तरोताजा महसूस कर रहा है या नहीं? यह पांच मैचों की श्रृंखला है. हम चाहते हैं कि बुमराह सभी मैच खेले और तरोताजा रहे.'

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bangladesh Hindu News: अपहरण की धमकी मिली तो भाग कर भारत आई हिंदू लड़की