Aus vs Ind 1st Test: "बचना ऐ बल्लेबाजों, लो मैं आ गया...", इस भारतीय पेसर ने टन्न से उड़ाई डंडी, तो झूम उठा सोशल मीडिया

Australia vs India 1st Test: पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारतीय पेसरों ने कंगारुओं पर ऐसा हमला बोला कि मेजबानों के होश उड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs Australia 1st test: भारतीय पेसरों ने कंगारू बल्लेबाजों को पहले दिन हत्थे से उखाड़ दिया
नई दिल्ली:

मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को शुरू हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (Aus vs Ind) के पहले दिन टीम इंडिया ने मेजबान बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. भारतीय पेसरों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के सभी सात विकेट बांटे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सबसे ज्यादा चार, मोहम्मद सिराज ने दो  और हर्षित राणा (Harshit Rana) ने एक विकेट लिया. निश्चित तौर पर सबसे ज्यादा चर्चा बुमराह के "डंक" के सबसे ज्यादा चर्चे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर पहला टेस्ट मैच खेल रहे दिल्ली के ऑलराउंडर हर्षित राणा (Harshit Rana) के भी जोर-शोर से चर्चे हैं. इसकी वजह है राणा का साल 2023 विश्व कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे ट्रेविस हेड को इस अंदाज में आउट किया कि देखते ही देखते यह विकेट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

हर्षित राणा की फैन फॉलोइंग में उछाल आना शुरू गया है

करोड़ों फैंस कोे इस विकेट ने पैसा वसूल मजा प्रदान किया

इस फैन के कमेंट को देखिए कि कहां का रिश्ता कहां से जोड़ रहा है

इस फैन ने बहुत ही अहम पहलू पर सभी का ध्यान दिलाया है

लीजिए..यह फैन तो इस गेंद को बॉल ऑफ द डे करार दिया है

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Tejashwi Yadav होंगे महागठबंधन के CM Face | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhai
Topics mentioned in this article