AUS vs ENG: स्टोक्स एशेज में वापसी को तैयार, इस वजह से इतने दिन क्रिकेट से थे दूर

इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला से पहले खुद को पूरी तरह से फिट और खेलने के लिए भूखा करार दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बेन स्टोक्स हुए फिट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्टोक्स एशेज में वापसी को तैयार
  • आपरेशन के लिए क्रिकेट से लिया था ब्रेक
  • तर्जनी अंगुली हुई थी फ्रेक्चर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
कैनबरा:

इंग्लैंड (England) के आलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एशेज (Ashes) श्रृंखला से पहले खुद को पूरी तरह से फिट और खेलने के लिए भूखा करार दिया है. मानसिक रूप से तरोताजा होने और बायें हाथ की तर्जनी अंगुली में फ्रेक्चर के दूसरे आपरेशन के लिए स्टोक्स ने क्रिकेट से ब्रेक लिया था और उन्हें देर से टीम में शामिल किया गया.

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने कहा था कि वे टीम में स्टोक्स की वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं रहेंगे लेकिन ऐसा लगता है कि यह आलराउंडर आठ दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में खेलने के लिए तैयार है.

मुंबई टेस्ट में धोनी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अजिंक्य रहाणे

एशेज से पहले छह नवंबर को ब्रिसबेन पहुंचने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटरों के पहले समूह में शामिल स्टोक्स ने कहा, ‘‘दो महीने पहले मैं बल्ला नहीं पकड़ पा रहा था. पहले टेस्ट में अब जब एक हफ्ता बचा है तब मैं पूरी तरह फिट और आस्ट्रेलिया में इस बड़ी श्रृंखला में खेलने के लिए भूखा हूं.''

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kathavachak Controversy: Akhilesh Yadav की सियासी भूल से ब्राह्मण नाराज हो गए? | News@8 |UP Politics
Topics mentioned in this article