'उस समय वह बहुत ज्यादा निराश थे', रोहित ने पिता को लेकर किया खुलासा

एक कार्यक्रम में रोहित ने बताया कि उनके इस मुकाम तक पहुंचने में उनके पिता ने बहुत ज्यादा त्याग किया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारतीय पूर्व टेस्ट और टी20 कप्तान रोहित शर्मा
नयी दिल्ली:

टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट और टी20 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि आज उन्होंने जो भी मुकाम हासिल किया है, उसमें उनके पिता की बहुत बड़ी भूमिका है. साथ ही रोहित ने पिछले दिनों टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास के बाद अपने पिता की  प्रतिक्रिया के बारे में भी खुलासा भी किया.रोहित ने भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा की पत्नी की किताब के विमोचन के अवसर पर कहा, 'मेरे पिता को रेड-बॉल क्रिकेट वास्तव में बहुत पसंद है. वह मेरे संन्यास लेने पर बहुत ज्यादा निराश थे, लेकिन खुश भी थे. रोहित ने इस मौके पर अपने अभिवावकों द्वारा किए गए संघर्ष को भी याद किया. 

GT vs MI: रोहित से लेकर सुदर्शन तक, इन रिकार्ड्स के लिए हमेशा याद रखा जाएगा IPL 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला

उन्होंने कहा, 'मेरे जन्म से लेकर अभी कर मेरे अभिवावकों ने मेरा जबर्दस्त सहयोग और समर्थन किया है. मैं जानता हूं कि उन्होंने मेरे और मेरे भाई की जरूरतों के लिए कितना त्याग किया है. जब आप खाली समय में इस बारे में सोचते हो, तो आप वास्तव में इसकी प्रशंसा करते हैं कि आपके माता-पिता कैसे हालात से गुजरे. और उन्होंने हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए कितनी कुर्बानियां दीं'

Advertisement

रोहित ने विस्तार से बताया कि उनके पिता उनकी क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के प्रति जुनून को लेकर कैसे शामिल थे. इस साल आईपीएल में मुंबई के लिए कुछ यादगार पारी खेलने वाले रोहित ने कहा, 'वह ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे. और उन्होंने काफी त्याग किया, जिससे हम अपना  जीवन जी सके. मेरे पिता पहले दिन से टेस्ट क्रिकेट के बड़े प्रशंसक रहे हैं और उन्हें टी20 क्रिकेट पसंद नहीं है.'

Advertisement

रोहित ने कहा, 'मुझे अभी भी वह दिन याद है जब मैंने वनडे में 264 रन बनाए. उनकी प्रतिक्रिया ऐसी थी, ठीक है, 'वेल प्लेड, वेल डन. उनके भीतर इस बात को लेकर कोई रोमांच नहीं था कि यह विश्व रिकॉर्ड था, लेकिन अगर मैंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छे 30, 40 रन भी बनाए, तो वह मेरे से डिटेल से बात किया करते थे. टेस्ट क्रिकेट को लेकर उन्हें इतना ज्यादा लगाव था.'पूर्व कप्तान ने कहा, 'उन्होंने मुझे आगे बढ़ते हुए देखा है. आप जूनियर क्रिकेट खेलते हैं. फिर अंडर-19 , रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और भारत ए के लिए खेलते हैं और मैंने यह सभी क्रिकेट खेली है. और वह मेरी पूरी क्रिकेट यात्रा के गवाह हैं.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India | PM Modi की President Donald Trump के 'Dead Economy' वाले बयान पर प्रतिक्रिया
Topics mentioned in this article