Asia Cup 2025: घनघोर बेइज्जती के बाद पाकिस्तान ने मारा यू-टर्न, नहीं करेगी एशिया कप का बॉयकॉट

Pakistan Asia Cup Exit U-Turn: एनडीटीवी को सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान इस मैच का बहिष्कार नहीं करेगा. टीम इस मुकाबले के लिए मंगलवार को करीब तीन घंटे जमकर पसीना बहाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Pakistan Asia Cup Exit U-Turn: घनघोर बेइज्जती के बाद पाकिस्तान ने मारा यू-टर्न
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • PCB ने मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी लेकिन आईसीसी ने इसे खारिज कर दिया है.
  • पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 से हटने की धमकी दी थी लेकिन अब इस मामले में यू-टर्न से लिया है.
  • भारत सुपर-4 में पहुंच चुका है और यूएई और पाकिस्तान के बीच मैच की विजेता टीम ग्रुप से सुपर-4 में जाएगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Pakistan Set For Asia Cup Exit U-Turn: मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को न हटाने पर एशिया कप 2025 से हटने की धमकी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब इस मामले में यू-टर्न लेने का फैसला लिया है. पीसीबी ने भारतीय खिलाड़ियों द्वारा रविवार को दुबई में हुए मुकाबले के बाद हाथ नहीं मिलने में मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को भूमिका बताते हुए आईसीसी से उनकी शिकायत की थी. आईसीसी ने इस पीसीबी की इस मांग को खारिज कर दिया.

वहीं सोमवार को यूएई ने ओमान को हराकर ग्रुप ए से प्वॉइंट्स टेबल की रेस को दिलचस्प बना दिया है. भारत सुपर-4 में पहुंच चुका है और अब 17 सितंबर को यूएई और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम ग्रुप ए से सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेगी. ऐसे में इस मैच का क्या पाकिस्तान बहिष्कार करेगा, इसको लेकर एनडीटीवी को सूत्रों ने जानकारी दी है. 

एनडीटीवी को सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान इस मैच का बहिष्कार नहीं करेगा. टीम इस मुकाबले के लिए मंगलवार को करीब तीन घंटे जमकर पसीना बहाएगी. अगर पाकिस्तान यह मैच जीत जाता है तो वह सुपर-4 में पहुंच जाएगा और ऐसे में 21 सितंबर को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का मैच देखने को मिल सकता है. लेकिन अगर यूएई जीती तो पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगा.

बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को पाकिस्तान की उस मांग को खारिज कर दिया जिसमें उसने एशिया कप के लिए अधिकारियों के पैनल से मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी.  पीसीबी ने आईसीसी को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि पाइक्रॉफ्ट ने रविवार को एशिया कप मैच में टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाने के लिए कहा था.

आईसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया,"कल देर रात आईसीसी ने पीसीबी को जवाब भेजा था कि पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया जाएगा और उनकी याचिका खारिज कर दी गई है." जिंबाब्वे के 69 वर्षीय पाइक्रॉफ्ट बुधवार को यूएई के खिलाफ पाकिस्तान के ग्रुप चरण के अंतिम मैच में रैफरी होंगे. पाकिस्तानी टीम के मैनेजर नावेद चीमा ने भी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि पाइक्रॉफ्ट के जोर देने पर ही रविवार को दोनों कप्तानों के बीच टीम की जानकारी का आदान-प्रदान नहीं किया गया जैसा कि आमतौर पर होता है.

भारत की सात विकेट से जीत के बाद सूर्यकुमार और उनकी टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था.  पाइक्रॉफ्ट आईसीसी एलीट पैनल के सबसे सीनियर मैच रैफरी में से एक हैं जिन्होंने 695 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों (पुरुष और महिला वर्ग के तीनों प्रारूप में) में अधिकारी की भूमिका निभाई है. 

Advertisement

विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि यह स्थिति पीसीबी के क्रिकेट परिचालन निदेशक उस्मान वाल्हा की वजह से पैदा हुई जिन्होंने अपने कप्तान को टूर्नामेंट के दौरान लागू होने वाले नियमों के बारे में जानकारी नहीं दी. पता चला है कि पीसीबी के नाराज प्रमुख मोहसिन नकवी ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और उसके कप्तान को हुई शर्मिंदगी के लिए सोमवार को वाल्हा को बर्खास्त करने का आदेश दिया. नकवी एसीसी के मौजूदा अध्यक्ष भी हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: ओछी हरकत पर उतरा पाकिस्तानी दिग्गज, सूर्यकुमार यादव पर लाइव टीवी पर किया घटिया कमेंट

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: क्या पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाने पर रिकी पोंटिंग ने भारत को कहा 'लूजर'? ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने बताई सच्चाई

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Death का सच? CM के आदेश पर फिर होगा पोस्टमॉर्टम! | Zubeen Garg Second Postmortem News
Topics mentioned in this article